देश हित में सरकार के साथ है समाजवादी पार्टी :अखिलेश

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

1- भारत सरकार को सामरिक के साथ आर्थिक जवाब भी देनी चाहिए
2- चीनी आयात पर लगना चाहिए अंकुश

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भारत-चीन के बीच हुई झड़प में मारे गए सैनिकों के कारण पैदा हुए हालातों के मद्देनजर भारत सरकार को कड़ा रुख अख्तियार करने की सलाह दी है | और हर परिस्थिति में देशहित में केंद्र सरकार का साथ देने की भी बात कही है|समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है “चीन के हिंसक व्यवहार को देखते हुए भारत सरकार को सामरिक के साथ-साथ आर्थिक जवाब भी देना चाहिए चीनी कंपनियों को दिए गए ठेके तत्काल प्रभाव से निलंबित होने चाहिए और चीनी आयात पर अंकुश लगाना चाहिए l सरकार के ऐसे किसी भी प्रयास में समाजवादी पार्टी देश हित में सरकार के साथ है |

पार्टी मुखिया ने देश के मौजूदा हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि पूरी दुनिया कोविड-19 का सामना कर रही है ऐसे में युद्ध जैसे हालात किसी भी देश के हित में नहीं है | उधर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने भी ट्वीट करके 20 भारतीय सैनिकों की शहादत पर शोक व्यक्त किया है | उन्होंने कहा देश के रक्षा मंत्री रहते हुए नेताजी मुलायम सिंह यादव ने चीन को लेकर हमेशा सजग रहने को कहा लेकिन सरकारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया | शिवपाल यादव ने शहीद हुए सैनिकों व उनके परिवारों के अदम्य साहस को नमन करते हुए कहा है कि इस मुश्किल घड़ी में संपूर्ण राष्ट्र आपके साथ है l