रणदीप सुरजेवाला ने विधायक ओमप्रकाश हुडला के बूथ मैनेजमेंट को सराहा

संवाददाता लोकेश कुमार सैनी

रीडर टाइम्स न्यूज़

महवा विधायक ओमप्रकाश ने की कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला से मुलाकात

महवा : विधायक ओम प्रकाश हुड़ला ने गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला से मुलाकात की और उन्हें महवा विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी । हुडला ने रणदीपसुरजेवाला को बताया कि महवा विधानसभा क्षेत्र में उनके पिछले कार्यकाल से लगातार ही आम जनता को राहत देने हेतु नवीन अभिनव प्रयोग किए जा रहे हैं जिसका फायदा आम जनता को भी मिल रहा है और नव प्रयोगों से आम जनता में नई तकनीक और सरकार के प्रति सकारात्मक भावना का विकास हो रहा है ।विधायक हुड़ला द्वारा बताया गया कि इस महामारी के दौरान उनके द्वारा लॉकडाउन के पहले ही दिन से अपने विधानसभा और प्रवासी मजदूरों को हर दिन लगभग 10000 लोगो को उनके आर्डर पर भोजन उपलब्ध करवाया गया ।

उन्होंने बताया कि मेरे पिछले कार्यकाल में जब मैं 2013 में महवा विधानसभा का चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचा था तो महवा की पहचान एक अपराध ग्रसित क्षेत्र और गुंडागर्दी वाला क्षेत्र तथा लूटपात वाले क्षेत्र एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वाले क्षेत्र के रूप में थी परन्तु आज उनके द्वारा नवीन प्रयोगों व नवाचारो के माध्यम से महवा विधानसभा क्षेत्र के कार्यों में राजस्थान प्रदेश में नंबर वन विधानसभा क्षेत्र के रूप में अपनी पहचान बना रहा है ।उन्होंने बताया कि मेरे विधायक बनते ही मेरे सामने सबसे बड़ी चुनौती महवा क्षेत्र को अपराध और गुंडागर्दी से मुक्त करने की थी इसके लिए मैंने अपराध के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई और पुलिस को बिना भाई भतीजावाद के कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।

महवा विधानसभा क्षेत्र में उन दिनों रोज ही मोटरसाइकिल की चोरी होती थी तो मैंने इस समस्या का समाधान तकनीक के माध्यम से करवाया और इस हेतु महुआ विधानसभा क्षेत्र में सभी कार्यालयों में तथा जहां जहां भी भीड़ होती थी मेरे द्वारा कैमरे लगवा दिए गए जिसका परिणाम हुआ कि महवा में मोटरसाइकिल की चोरियों के अपराधों में गिरावट आई और आमजन में विश्वास बढ़ा है व सरकारी कार्यालय में कैमरे से अधिकारियो और कर्मचारियों की भी कार्य प्रति निष्ठा बढ़ी है।

उन्होंने कहा कि हमारे सामने दूसरी चुनौती हमारे महवा और मंडावर अस्पताल को बेहतर बनाने की थी इसके लिए हमने अपने अधिकारियों से मीटिंग कर हर महीने समीक्षा बैठक की व आवश्यकता अनुसार नए प्रयोग किए व हर सप्ताह में नई बेडशीट लगाने का कार्य किया गया फिर महवा व मंडावर अस्पताल को सोनोग्राफी मशीन या फिर महुआ अस्पताल में रोगियों के लिए धर्मशाला बनाने का कार्य हमने मरीजों के लिए नर्सिंग कर्मियों से आपस में बात करके बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधाएं हमारे लोगों को पहुंचाने की व्यवस्था की ।महवा विधानसभा क्षेत्र हर कार्य में और आयाम में नंबर वन बना हुआ है हमारे लोगों को महवा में केंद्रीय बस स्टैंड की बहुत लंबे समय से आवश्यकता थी और वह कार्य हमारे पास जमीन होने के बाद भी आपसी विभागों की तालमेल के अभाव में अटका पड़ा था जिसको हमने पूरा करवाया और

विधायक कोटे से लगभग ₹50 लाख केंद्रीय बस स्टैंड महवा के निर्माण में दिए है।उन्होंने कहा कि अब महवा में राजकीय महाविद्यालय, महवा कस्बे में नगरपालिका ,हर ग्राम पंचायत में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सहित आदि विभिन्न कार्य करवाए जा चुके है। उन्होंने कहा की विधायक बनने के बाद उन्होंने ग्रामीण अंचल के ग्रामीणों की बात की। हुड़ला ने कहा कि हमारे सामने बड़ी समस्या यह होती थी कि गांव का पटवारी सचिव , ग्राम पंचायत स्तर पर बैठे इसके लिए हमने आमजन के सहयोग से अपने अधिकारियों के साथ बैठकर निश्चय किया कि हम हर बुधवार को ग्राम पंचायत स्तर पर सुराज दिवस मनाएंगे ।इस दौरान रणदीप सुरजेवाला को उन्होंने चुनाव के लिए अपने कार्यकर्ताओं से किए गए बूथ मैनेजमेंट को और बाकी कांग्रेसी विधायकों के लिए भी लागू करने के लिए कहा ।हुड़ला के इन कार्यो की कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने भूरी भूरी प्रशंसा की ।