दमनकारी नीतियों पर चल रही प्रदेश सरकार :अजय कुमार लल्लू

संपादक अमित पांडेय

रीडर टाइम्स न्यूज़

1- श्रमिकों के लिए सौ बार जेल जाने को तैयार रहूंगा
2- सरकार के घोटालों को करेंगे बेनकाब

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से जमानत पर रिहा कर दिया गया है l जेल से रिहाई के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की मदद से प्रदेश सरकार पर हमला बोल दिया है | उन्होंने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लेते हुए कहा

“योगी आदित्यनाथ जी सुन लीजिए अपने श्रमिक भाई बहनों के लिए सौ बार जेल जाने को तैयार हूं |”

वैसे जेल भेजे जाने के बाद से कांग्रेस अध्यक्ष बाहर आने के लिए सारे पैतरो का इस्तेमाल कर रहे थे l अब बाहर आ चुके हैं सो राजनीतिक पैतरो का इस्तेमाल भी शुरू हो गया है l उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जोकि उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य भी हैं | उनके ऊपर सरकार के साथ धोखाधड़ी और कोविड-19 महामारी में कांग्रेस पार्टी के द्वारा दी गई बसों के मामले में धोखाधड़ी की धाराओं को लगा कर सरकार के द्वारा जेल भेजा गया था |अजय कुमार ने रिहा होकर  कांग्रेस मुख्यालय पर एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई और बताया उन्होंने किस तरीके से वह आगे भी मजदूर किसान नौजवान इन सब के लिए आगे भी लड़ाई लड़ते रहेंगे | जेल जाना उनके लिए कोई नई बात नहीं है इससे पहले भी जनता की आवाज उठाने के लिए कई बार जेल जा चुके हैं |अजय कुमार लल्लू ने जानकारी दी कि जेल के अंदर उनके किसी भी समर्थक और उनके वकीलों को मिलने नहीं दिया जा रहा था |यह सरकार दमनकारी नीतियों पर काम कर रही है और हम उनके दमनकारी नीति को फेल करेंगे |जिस तरीके से उत्तर प्रदेश सरकार पशुधन घोटाला शिक्षक भर्ती घोटाला और अन्य कई प्रकार के बड़े घोटाले हो रहे इनको सब को उजागर करके सरकार का चेहरा बेनकाब करने का काम करेंगे|अजय लल्लू ने यह भी कहा कि अगर जरा भी नैतिकता बची हो तो उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री और पशुधन मंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का कहना था कि सरकार सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों की भी जुबान बंद करने का काम कर रही है जो भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है सरकार उसकी जुबान को बंद कर देती है | लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं हम राहुल गांधी के सच्चे सिपाही हैं और आगे भी मुकाबला करते रहेंगे |