द होप सोसाइटी संस्था के सदस्यों ने चीन का झंडा जलाकर जताया विरोद

संवाददाता श्याम जी गुप्ता

रीडर टाइम्स न्यूज़

शाहाबाद : गलवान घाटी में भारत के वीर सपूतों की हत्या के विरोध में देशभर में आक्रोश व्याप्त हो गया है। जगह-जगह चीन के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी हो रही है। इसी को देखते हुए आज हरदोई के शाहाबाद कस्बे में बस अड्डे पर द होप सोसाइटी संस्था के सदस्यों ने चीन के ध्वज को जलाकर अपना विरोध प्रकट किया तथा भारत माता की जय और चीन मुर्दाबाद के नारे लगाए। उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की कि हमारे शहीद 20 जवानों का बदला लिया जाए। आज होप सोसाइटी के सदस्यों ने आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के सामने बस अड्डे पर चीन देश के झंडे को जलाया। सोसायटी के सदस्यों ने बताया चीन द्वारा धोखे से भारतीय सैनिकों पर हमला और शहीद किए जाने से यह लोग नाराज हैं और साथ ही साथ इन लोगों ने चीनी सामानों का भी बहिष्कार करने का संकल्प लिया। सोसायटी के सदस्यों ने चीन मुर्दाबाद और भारत माता की जय के नारे भी लगाए। उन्होंने कहा कि चीन हमेशा से धोखेबाज रहा है चीन की अर्थव्यवस्था भारतीय बाजार पर निर्भर है इसलिए चीन पर आर्थिक प्रहार किया जाना जरूरी हो गया है।