अहिरोरी के आश्रम में मां दुर्गा की मूर्ति खंडन से नाराज विश्व हिंदू परिषद ने किया शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन

 

संवाददाता गोपाल द्विवेदी

रीडर टाइम्स न्यूज़

हरदोई : टड़ियावा के कस्बा अहिरोरी में अति प्राचीन धर्म स्थल पर मौजूद मंदिर में रविवार की रात कुछ अराजक तत्वों द्वारा देवी प्रतिमा को खण्डित कर दिया गया था ।घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जायजा लिया था तथा विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड मंत्री श्याम चन्देल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में मामले की प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही शुरू की है। उक्त घटना से जहाँ कस्वे के लोगों में आक्रोश ब्याप्त हुआ, वहीं विभिन्न धार्मिक संगठनों एवं धार्मिक लोगों ने उक्त कार्य की घोर निन्दा की।स्थानीय पुलिस की कार्यशैली को लेकर नाराज़ विश्व हिन्दू परिषद पदाधिकारियों द्वारा मंगलवार को अहिरोरी स्थित महर्षि मंगल गिरि आश्रम पर नियत समय पर पहुँचकर शांतिपूर्ण धरना प्रारम्भ कर दिया।इस मौके पर संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने विचार रखते हुए इस प्रकार की हो रही घटनाओं पर मंथन किया गया। गौ रक्षा प्रमुख प्रेम सागर पांडे ने शासन को कटघरे में खड़ा कर किया और प्रभारी निरीक्षक टड़ियावां की निष्क्रिय कार्यशैली पर शासन से निलंबन की मांग की और आए दिन हो रही मूर्ति खंडन की घटनाओं को लेकर पुलिस की संवेदन हीनता एवं निष्क्रियता पर सवालिया निशान लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया गया। पिछले चार महीनों में अहिरोरी में मूर्ति खण्डित करने की ये पांचवीं घटना है।पुलिस द्वारा किसी भी घटना को गम्भीरता से न लेना तथा किसी भी मामले में प्रभावी कार्यवाही न करना घटनाओं में हो रहे इजाफे का प्रमुख कारण हैं।

इस दौरान देवी देवताओं के जयघोष से वातावरण गुंजायमान होता रहा।प्रभारी निरीक्षक सुभाष चन्द्र सरोज किसी भी सम्भावित स्थिति को सँभालने के लिए भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। वहीं सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक त्रिगुण सेन एवं क्षेत्राधिकारी हरियावां नागेश मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर वहाँ मौजूद पदाधिकारियों को 10 दिन के अंदर घटना का खुलासा करने आरोपियों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया। संगठन पदाधिकारियों ने उक्त आश्वासन से सहमती ब्यक्त करते हुए नियत समय में खुलासा न होने पर 5 जुलाई को पुनः इसी स्थान पर अनिश्चित कालीन धरना व प्रदर्शन की चेतावनी दी।इस मौके पर महन्त शिवगिरि महाराज, महन्त सन्तोष दास खाकी, हर्षवर्धन सिंह, प्रेम सागर पांडे, विमल मिश्रा, विमलेश दीक्षित, पवन रस्तोगी, हिमांशू गुप्ता, अक्षतानन्द मिश्र, विवेक सिंह, अशोक गुप्ता, श्याम त्रिवेदी, रवि, श्याम गुप्ता, शिव मिलन सिंह,गीत वर्ण सिंह, महेन्द्र सिंह राणा, अंकित, पम्मी तिवारी, पुनीत, बबलू सिंह, श्याम सिंह, सचिन मिश्रा,रुद्रेस शुक्ला आदि मौजूद रहे।