प्रदेश के हर थाने तहसील और जेल में बने कोविड हेल्प डेस्क – मुख्य मंत्री

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

1 – प्रातः से सायं तक हेल्प डेस्क की जाए संचालित
2- हर हेल्पडेस्क पर तैनात किए जाएं दो कर्मी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमण रोकने की दिशा में हर संभव प्रयास कर रहे है | इसी क्रम में उन्होंने प्रदेश के हर थाने तहसील ब्लाक और सभी जेल परिसरों में कोविड-19 डेस्क की स्थापना के आदेश दिए हैं | साथ ही स्थापित हेल्पडेस्क ओं की सूची जल्द ही उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं |प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी थानों चिकित्सालय ,राजस्व न्यायालय, तहसील, विकास खंडों और जेलों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना के आदेश दिए हैं | इस हेल्पडेस्क में दो कर्मी हर समय उपलब्ध रहेंगे जो कोविड-19 से निपटने में हर प्रकार से सक्षम होंगे | हर कोविड हेल्पडेस्क पर इंफ्रारेड थर्मामीटर ,पल्स ऑक्सीमीटर व सैनिटाइजर उपलब्ध रहेगा |और यह हेल्पडेस्क सुबह से लेकर शाम तक प्रभावी रहेगी | मास्क ग्लब्स से लैस यह कर्मी कोरोना से बचने के तरीके लोगों को समझाएंगे और संक्रमित लोगों को प्राथमिक जांच के बाद आइसोलेशन या इलाज जो भी जरूरी हो उसके लिए आवश्यक कदम उठाएंगे |

मुख्यमंत्री ने जनपदों में भेजे जाने वाले विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों को जनपदों में रहकर स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने में मुख्य चिकित्सा अधिकारी का सहयोग करने के लिए कहा गया है | उन्होंने कहा कि कोविड-19 के आपदा काल में इन अधिकारियों के द्वारा किए जाने वाले विशेष सेवा कार्यों का मूल्यांकन भी किया जाएगा | साथ ही मुख्यमंत्री ने ग्रामीण इलाकों में संक्रमण रोकने के लिए विशेष प्रबंध किए जाने पर बल दिया उन्होंने कहा है कि ग्रामीण अंचलों में लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करना अति आवश्यक है क्योंकि शिक्षा और सूचना के अभाव में किसान भाई कोरोनावायरस और खतरों को समझ नहीं पा रहे हैं जिसके परिणाम भयंकर हो सकते हैं |