अब होगी मुश्किलें दूर ;सवा करोड़ लोगो को योगी सरकार देगी रोजगार

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

लखनऊ / अब श्रमिकों क़े एक नयी ख़ुशख़बरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क़े द्वारा चलाये जाने वाले प्रवासी श्रमिकों क़े लिए रोजगार की योजना का शुभारम्भ ! योगी आदित्यनाथ सरकार 26 जून को सवा करोड़ स्थानीय व् प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने का अभियान शुरू करने तैयारी की जा रही हैं ! इस अभियान में 65 लाख श्रमिक मनरेगा योजना क़े अंतर्गत उसी दिन कार्य करेंगे ! प्रधानमंत्री ने प्रवासी श्रमिकों क़े लिए गरीब कल्याण योजना को शुरू करने की घोषणा 20 जून को बिहार में किया था ! उत्तर प्रदेश में इस अभियान क़े अंतर्गत सबसे अधिक लाभर्थियो को इस रोजगार को देने की तैयार किया हैं ! प्रधानमंत्री इस रोजगार योजना की शरुआत करते समय 6 जिलों क़े लाभर्थियो से बात भी करेंगे ! मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से शुभारम्भ कार्येक्रम में हिस्सा भी लगे ! इस कल्याण रोजगार योजना में मनरेगा श्रमिक ,स्वंय सहायता समूह व् इस अभियान से जोड़े गए अनेक प्रकार क़े लाभार्थी भी शामिल होंगे !कोरोना वायरस की इस आपत्ति क़े चलते लॉकडाउन क़े दौरान प्रदेश में 35 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिक लौटे हैं ! प्रदेश में सरकार ने अब तक 34.23 लाख श्रमिकों की स्किल मैपिंग का काम पूरा हो चूका हैं इस अभियान क़े तहत प्रवासी व् स्थानीय दोनों तरह क़े श्रमिकों को रोजगार दिलाया जाएगा !

* केंद्र ने पीएम केयर फंड से यूपी को दिए 52 करोड़ !

यह रकम प्रवासी श्रमिकों की देखभाल व् खर क़े लिए प्रयोग की जाए गई ! राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण ने इसके लिए एक अलग अकाउंट खोला था ! यह रकम प्रवासी श्रमिकों क़े कल्याण तहत उनके ठहरने व् भोजन की व्यवस्था और इलाज व् परिवहन मदद क़े खर्च क़े लिए प्रयोग की जाए गई !

* अभियान में पहले दिन ही 65 प्रवासी गरीब श्रमिक काम करेंगे !

यह अभियान 125 दिन तक चलेगा ! इससे स्थानीय स्तर पे करीब 60 हजार परिसम्पत्तियों का निर्माण होगा !873.87 करोड़ रूपये खर्च होने का अनुमान हैं ! इस अभियान में प्रवासी श्रमिकों क़े लिए तो जीवन यापन क़े लिए बहुत ही अच्छी योजना की शुरुआत होने जा रही हैं

* बताया गया की इन जिलों में शुरू होगा अभियान !

गोंडा ,बलरामपुर ,आंबेडकर नगर,मिर्जापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज ,रायबरेली ,संतकबीर नगर ,अमेठी,अयोध्या ,आजमगढ़ ,बहराइच ,बाँदा ,बस्ती , देवरिया , फतेहपुर ,गाजीपुर , गोरखपुर ,हरदोई ,जौनपुर , जालौन ,कौशाम्बी ,खीरी , कुरसीनगर ,महराजगंज , सीतापुर , सुल्तानपुर ,उन्नाव व् वाराणसी !