ठीक हुए मरीजों को ज़िंदगीभर कोरोना क़ेअहसास क़े साथ ही रहना होगा

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

कोरोना महामारी के वायरस ने त्रस्त ही कर दिया हैं ! पहले तो यहाँ वायरस खत्म नहीं हो रहा हैं और अब तो ज़िन्दगी भर साथ ही रहने वाला हैं ! सूत्रों के मुताबिक कोरोना से होने वाले हर तीन व्यक्ति में से एक व्यक्ति को जीवन भर स्वास्थ्य से समस्याएं हो सकती हैं और लम्बे समय तक उनके फेफड़े को नुकसान हो सकता हैं ! चीन के वुहान से फैले इस वायरस ने पुरे विश्व को हाहाकार में दबोच लिया हैं ! जो की रिसर्च के द्वारा पता लगया गया की अब यहाँ बीमारी हर तीन व्यक्ति में से ठीक हुए एक व्यक्ति को जीवन यापन के लम्बे समय तक कोरोना साथ ही रहेगा ! और धीरे धीरे इससे कोई न कोई बीमारी बनी रहेगी ! दुनिया भर में कोरोना मरीजों का आकड़ा बढ़ता जा रहा हैं ! जो की 93 लाख के पार पहुंच गया हैं ! वही मृतकों को संख्या 4 लाख 80 हजार के ऊपर पहुंच गया हैं ! कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ रहे हैं ! पर ख़त्म करने कि कोई दवाई का अभी तक शोध नहीं किया गया हैं ! और फिर इन सब क़े बीच में शोध क़े नए नए खुलासे भी हो रहे हैं ! इसमें कहा गया की कोरोना से एक बार ठीक हुए करीब 30 फीसदी मरीजों को जिंदगी भर फेफड़ो की बीमारी से परेशान होना पड़ सकता हैं ! यह भी पता चला की व्यक्ति को रोजाना क़े काम करने में शारीरिक थकान और मानसिक तकलीफे हो सकती हैं !