सपाइयों ने नगर के नालों की सफाई समेत अन्य समस्याओं से सम्बंधित दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन

संवाददाता गोपाल द्विवेदी

रीडर टाइम्स न्यूज़

हरदोई : शहर में नगर पालिका परिषद हरदोई क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न समस्याओं को लेकर समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव संजय कश्यप,सपा छात्र सभा के निवर्तमान राष्ट्रीय सचिव मुकुल सिंह आशा, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता की अगुवाई में संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से सपा नेताओं ने मांग की कि नगर के चारों तरफ स्थित नालों की सफाई कराई जाए। सर्कुलर रोड के नालों की आज तक सफाई नहीं हुई है। बारिश के मौसम में पानी रोड तक आ जाता है। जिससे आम जनमानस को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रोडवेज बस स्टॉप के सामने नाला न बन पाने के कारण अक्सर जलभराव रहता है जिससे रोजाना सैकड़ों यात्रियों को आने-जाने में परेशानी होती है आशा नगर का मुख्य नाला कचरे से पटा हुआ है गंदगी व्याप्त है ये नाले बीमारी को दावत देते आ रहे हैं शहर के बीचों बीच स्थित नटवीर पुलिया वाले नाले की भी सफाई नहीं हुई है जिसमें गंदगी व्याप्त है। वही कछियाना, कृष्ण नगरिया,सरायथोक पश्चिमी, टीलिया देविन पुरवा में कहीं भी किसी भी प्रकार का नाला या नालियां नहीं है इन सभी मोहल्लों में बड़े नालों व नालियों बनवाने की कृपा करें। शहर में आवारा जानवरों की भरमार है आए दिन जानवर किसी न किसी आम जनमानस को ठोकर मारकर लहूलुहान कर देते हैं। आवास विकास कॉलोनी, गुप्ता कॉलोनी, नई बस्ती, मंगली पुरवा, बिलग्राम चुंगी, लखनऊ चुंगी, सिनेमा चौराहा, पिहानी चुंगी आदि चौराहों पर आवारा जानवर इधर-उधर घूमते नजर आते हैं इनको गौशालाओं में पहुँचवाकर इनके खाने पीने की पूर्ण व्यवस्था भी कराई जाए। अमृत योजना के अंतर्गत शहर के कई मोहल्लों में वाटर लाइन डाली जा रही है रोड पर गड्ढों को खोदकर अभी तक बराबर नहीं किया गया है बारिश होने के कारण अधिकतर मोहल्लों में कीचड़ हो गया है।मोहल्ले वासियों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हम सब समाजवादी लोग जिलाधिकारी से मांग करते हैं कि इस समय देश में फैली भीषण बीमारी कोरोनावायरस से बचाव व समस्त नगरवासियों की जरूरत को देखते हुए नाला सफाई व शहर की सफाई पूर्ण रूप से कराई जाए।
इस मौके पर सुधीर कुमार गुप्ता मिन्ना, मुकेश सिंह, राजवर्धन सिंह यादव, पंकज यादव,मनोज कुमार यादव, विजय पांडे एडवोकेट, अंकित सिंह,अभिषेक यादव,आकाश दिवाकर, कौशल कुमार, गोपेश कुमार गोलू, गजेंद्र सिंह, आकाश दिवाकर, सुधाकर सिंह, सोनू कश्यप, सोनू गुप्ता, अजय यादव, अनिल कुमार, मोनू अवस्थी सहित लोग मौजूद रहे।