“पेट्रोल एवं डीजल की बढ़ती कीमतों कांग्रेस ने जताया विरोध”
Jun 25, 2020

संवाददाता गोपाल द्विवेदी
रीडर टाइम्स न्यूज़
• विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कांग्रेस कार्यालय को घेरा
हरदोई : जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में घोड़ा गाड़ियों (बोग्गी)पर मोटरसाइकिल रखकर विरोध जुलूस निकाला गया।जिलाध्यक्ष आशीष सिंह ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने चुनाव में महंगाई पर जो नारे गढ़े थे,वो जुमले साबित हुए। कोरोना महामारी में सरकार की आधी अधूरी तैयारी से लगाए गए लॉकडाउन से जनता, किसान, मजदूर पहले ही त्रस्त हैं।लोगों का काम धंधा चौपट हो गया, ऐसे में जब खेती किसानी ,बुवाई ,रोपाई का कार्य चल रहा है तब सरकार द्वारा डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ाना जनविरोधी फैसला है। वह भी तब जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत अपने न्यूनतम स्तर पर है। जब जब कांग्रेस पार्टी गरीब, मजदूर, किसान के हक की आवाज उठाती है, तब तब पुलिस के दम पर उसे दबाने की कोशिश सरकार द्वारा की जाती है। कांग्रेस कार्यकर्ता इससे भयभीत होने वाले नहीं हैं।

यूपी सरकार इतनी भयभीत हो गई है कि घोड़ा गाड़ी पर मोटरसाइकिलें रखकर विरोध जताने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आनन-फानन में पुलिस की दम पर रोक रोकने पर उतारू हो जाते हैं।कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता गरीब मजदूर किसान के हक की आवाज उठाता रहेगा।
इस विरोध प्रदर्शन में पीसीसी सदस्य अनुपम दिक्षित, शाहबाद विधानसभा प्रभारी डॉ अजीमुश्शान, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्भान सिंह यादव, जिला महासचिव शशिबाला वर्मा, जिला सचिव दीपेंद्र सिंह, मंजू मित्रा, उत्कर्ष दीक्षित, डॉ सीपी सिंह, अजय शुक्ला, अनीश खान, हरनाम यादव, मुनेश्वर सिंह, शिव कुमार, शाद अंसारी, प्रकाश, सुरेश वर्मा आदि शामिल रहे।