सपाइयों ने डीजल पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के विरोध में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

संवाददाता गोपाल द्विवेदी

रीडर टाइम्स न्यूज़

* कानपुर की छात्राओं के शोषण की जांच सीबीआई से हो-राजपाल कश्यप

हरदोई : समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल के नेतृत्व में प्रदर्शन कर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने महामहिम राष्ट्रपति व राज्यपाल महोदय को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी हरदोई को सौंपा।सपा एम एल सी डा राजपाल कश्यप ने कहा कि ज्ञापन देकर केंद्र सरकार से डीजल व पैट्रोल के दाम घटाने की मांग की गई है।उन्होंने कहा कि कानपुर की छात्राओं का शारीरिक और मानसिक शोषण हुआ है उसकी सीबीआई जांच हो।सपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने कहा ,यूपी सरकार गन्ना किसानों का 20 हजार करोड़ रुपए भुगतान जल्द करे।लाक डाऊन में मृतक मजदूरों के परिवार को सरकार 5 लाख की आर्थिक सहायता करे व उनको मुफ्त भोजन इलाज उप्लब्ध कराए। भर्तियों में हुई धांधली की जाँच कर दोषियों को सजा देकर भर्ती जल्द पूर्ण हो। जिलाध्यक्ष ने केन्द्र व राज्य की बीजेपी सरकार को किसान व जनविरोधी बताते हुए पूर्व सांसद ऊषा वर्मा ने कहा कि डीजल पर 11 रु पैट्रोल पर 10 रु बढ़ाना किसानों व जनता के साथ अन्याय है।सरकार बढी कीमते वापस ले।

ज्ञापन देने के दौरान पूर्व अध्यक्ष पदमराग सिंह यादव पम्मू, पूर्व अध्यक्ष शराफत अली, पूर्व प्रत्याशी सुभाष पाल,पूर्व प्रत्याशी सरताज खां,उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह,रहमत अली मोनू , डी डी वर्मा, महामंत्री वीरेन्द्र यादव वीरे ,अतुल उपाध्याय, अलंकार सिंह,अमित सिंह मीतू ,रियाशत खां , अहमद,नीरज अवस्थी, परिवेश श्रीवास्तव व शराफत अली आदि लोग मौजूद रहे।