यूनानी चिकित्सा विभाग का कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूकता अभियान

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स न्यूज़

दौसा : जिले में आमजन को कोरोना वायरस से बचाव हेतु संचालित जागरूकता अभियान के तहत यूनानी चिकित्सा विभाग द्वारा जिला मुख्यालय पर नागौरी पुलिया के पास जोशांदा बूस्टर डोज अभियान का शुभारम्भ पूर्व मंत्री एवं दौसा विधायक मुरारी लाल मीना द्वारा शुक्रवार को किया गया। विधायक मुरारी लाल मीना ने लोगों को कोरोना महामारी से बचाव व सुरक्षा हेतु जागरूक करते हुये कहा कि यूनानी चिकित्सा पद्धति रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु बहुत कारगर है।यूनानी चिकित्सक की सलाह के आधार पर दवा ले कर अपने शरीर की रोगप्र तिरोधक क्षमता बडावे व कोरोना जैसी महामारी से बचे। इस अवसर पर यूनानी औषधियों द्वारा र्निमित जोशांदा की इम्यूनिटी बूस्टर डोज का आमजन को पिलाने का भी विधायक द्वारा शुभारंभ किया गया। यूनानी चिकित्सा विभाग दौसा के जिला समन्वयक डा0 शौकत अली ने बताया कि जिले में अब तक लगभग 12000 लोगों को यूनानी जोशांदा पिलाया जा चुका है । यूनानी औषधियां भामाशाह रमेश चंद सैनी चांदराणा वाले , भागचंद सोनी रूप लक्ष्मी ज्वेलर्स दौसा एवं वक्फ बोर्ड के सदर व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रईस अहमद द्वारा सहयोग प्रदान किया गया!

कार्यक्रम में जिला समन्वयक डॉक्टर शौकत अली , वरष्ठि चिकित्सा अधिकारी,डॉ. इलियास अहमद, डॉ. विजय कुमार सांवरिया , डॉक्टर सबीहा रेहमान , डॉक्टर मोहम्मद अहमद व जिला प्रवक्ता घनश्याम भांडारेज, इरफान एडवोकेट जाबिर खान पूर्व पार्षद द्वारा विधायक का स्वागत किया गया। इस अवसर पर मोहम्मद आसिफ, अब्दुल्ल हफीज खान, रामनाथ राजोरिया,बाबू खा ठेकेदार,पूर्व चेयरमैन नगरपालिका अब्दुल मजीद उर्फ भैया भाई , पप्पू खन्ना , मोहम्मद इरशाद , मेराज हाशमी , मुनीर हाशमी , आरिफ खान एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अभियान में यूनानी कंपाउंडर हरकेश मीणा ,रोहिताश बैरवा व अरविंद मीणा ने अपना सराहनीय योगदान प्रदान किया।