Home dausa उद्योग मंत्री परसादीलाल ने सेल्फी लेकर हैशटेग मैं सतर्क हूँ के साथ सोशल मीडिया पर किया अपलोड
उद्योग मंत्री परसादीलाल ने सेल्फी लेकर हैशटेग मैं सतर्क हूँ के साथ सोशल मीडिया पर किया अपलोड
Jun 29, 2020

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स न्यूज़
दौसा : राज्य में कोरोना से बचाव व नियंत्रण के लिये संचालित वि विशेष जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को आयेजित कार्यक्रम के तहत प्रदेश के उद्योग एवं राजकीय उपक्रम मंत्री परसादी लाल मीना ने सेल्फी लेकर हैशटेग मैं सतर्क हूं ,के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड किया।सोमवार को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय रामगढ पचवारा में आयोजित विशेष जागरूकता अभियान के कार्यक्रम में पोस्टर, स्टीकर्स,सनबोर्ड व सनपैक का विमाचन करने तथा बचाव के लियें उपस्थित लोगों को जानकारी देने के बाद सेल्फी ले कर सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया कि जिले में प्रत्येक व्यक्ति यह संदेश दे कि मै सतर्क हूं तो कोरोना पर नियंत्रण किया जा सकता है।
इस दिवस पर जिले के सभी जनप्रतिनिधियों,विभागीय अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने सेल्फी लेकर मैं सतर्क हूं का सेंदश सोशल मीडिया के माध्यम से जनज न तक पहुचानें का प्रयास किया है।