Home dausa “लियो क्लब महवा सिटी अध्यक्ष बने डॉ तन्मय खंडेलवाल”
“लियो क्लब महवा सिटी अध्यक्ष बने डॉ तन्मय खंडेलवाल”
Jun 29, 2020

संवाददाता अवधेश अवस्थी
रीडर टाइम्स न्यूज़
महवा : उपखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र में समाज सेवा में कार्यरत लियो क्लब महवा सिटी की रविवार को नवीन कार्यकारिणी का सर्व सहमति से गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष डॉ तन्मय खंडेलवाल, सचिव सौरभ सिंघल, और कोषाध्यक्ष अमित खंडेलवाल को चुना गया ।
इस अवसर पर लियो जिला उपाध्यक्ष पंकज गोयल सहित लियो क्लब पदाधिकारी संतोष शर्मा, यश गुप्ता, रजत गोयल, ऋषभ गोयल, अतुल गोयल, मोहित अग्रवाल सहित अन्य लियो क्लब के सदस्य मौजूद रहे । इस दौरान लिओ क्लब अध्यक्ष डॉ तन्मय खंडेलवाल में सभी का आभार जताते हुए उन्हें दी गई जिम्मेदारी अपनी नई टीम के साथ सफलतापूर्वक अपना दायित्व निभाने का आश्वासन दिया है । इस दौरान कार्यकारिणी सदस्यों ने तीनों पदाधिकारियों को फूल मालाओं व साफा पहनाकर सम्मान किया ।