“जिला दौसा के किसानों के लिए मल्टीलोकेशन कॉन्फ्रेंस कॉल का आयोजन”

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स न्यूज़

मल्टी लोकेशन कॉन्फ्रेंस कॉल के आयोजन में जिले के अलग – अलग गांवों से 55 किसानों ने लिया भाग एवं कृषि के बारे में जानकारी ली

दौसा : सोमवार को रिलायंस फाउंडेशन व कृषि विज्ञान केंद्र, दौसा के संयुक्त तत्वाधान मे जिला दौसा के किसानो के लिए मल्टी लोकेशन कॉन्फ्रेंस कॉल का आयोजन किया गया। कॉन्फ्रेंस कॉल मे दौसा जिले से अलग अलग गांव से करीब 55 किसान भाइयो ने भाग लिया । कृषि विज्ञान केंद्र, दौसा के वरिष्ठ वैज्ञानिक व अध्यक्ष डॉक्टर बनवारी लाल जाट ने किसानो की समस्याओ का समाधान किया एवं कॉन्फ्रेंस के माध्यम से डॉक्टर बनवारी लाल ने किसानो को जानकारी देते हुये बतायाकि की ग्रीष्म ऋतु की बुवाई के पहले खेत की तैयारी कैसे कर¬, बीज की किस्म का चुनाव, बीजोपचार, खाद की मात्रा, बाजरा मे लगने वाला प्रमुख कीट सफ़ेद लट्ट व दीमक आदि से कैसे बचाव किया जाये आदि समस्याओ का समाधान किया । डॉक्टर बनवारी लाल ने किसानो को टिड्डी दल की भी जानकारी दी की किस प्रकार से डोल नगाड़े आदि बजाकर ध्वनि उत्पन्न करके टिड्डी को खेत पर बैठने से रोका जा सकता है । किसानो के द्वारा कार्यक्रम की बहुत सहरानीय की गई की इतनी अच्छी जानकारी डिजिटल प्लेटर्फाम के माध्यम से डॉक्टर साहब ने उपलब्ध करवाई।