“मुख्य सचिव कार्यालय में कोरोना का छापा”

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

1- डाटा एंट्री ऑपरेटर में पाया गया कोरोना संक्रमण
2- विभाग उसके संपर्क आने वालों  की कर रहा है सूची तैयार

लखनऊ : राजधानी में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है ! मंगलवार को समाचार लिखे जाने तक कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए हैं ! उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव का कार्यालय भी कोरोना की चपेट में आ चुका है और कार्यालय के डाटा एंट्री ऑपरेटर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई है ! प्रदेश में कोरोना का कोहराम मचा हुआ है ! लगातार कोरोना मरीजों में हो रही तेज वृद्धि से निपटने के लिए सरकार जो भी प्रयास कर रही है वह सभी नाकाफी साबित हो रहे हैं ! बीते दिन सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारी समेत 17 लोगों में संक्रमण पाया गया था मुख्य सचिव कार्यालय में कोरोना का छापा आज प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी के कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर की कोरोना संक्रमण पाए जाने से समूचे कार्यालय में हड़कंप की स्थिति बन गई है ! अब मेडिकल टीम संक्रमित के संपर्क में आए लोगों का डाटा तैयार करने में जुटी है ! कोरोना वायरस से हेड कांस्टेबल की मौत का मामला भी सामने आया है ! हेड कांस्टेबल 45 वर्षीय था और एंटी करप्शन विभाग में तैनात था ! फिलहाल 48 घंटों के लिए विभाग को बंद करके सैनिटाइज किया जा रहा है ! उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के अनुसार प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 672 का आंकड़ा पार कर चुकी है ! कुल सक्रिय मामले 6650 है और 15506 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं ! मरीजों के ठीक होने की दर 66.86 प्रतिशत है !

उधर कांग्रेस की महासचिव  प्रियंका गांधी और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है ! सपा सुप्रीमो ने इस संबंध में ट्वीट किया है ! उत्तर प्रदेश इस समय कोरोना के साथ-साथ कानून व्यवस्था की भी बिगड़ी हालत का शिकार है ! जिस प्रकार कोरोना टेस्ट टाले जा रहे हैं उसके कारण वास्तविक स्थिति का पता नहीं चल रहा है और कोरोना पीक कब आएगा कहा नहीं जा सकता तो फिर सरकार बताए कि कोरोना पिक से लड़नेकी तैयारी वह कैसे करेगी| फिलहाल प्रदेश की जनता कोरोना के कहर से कराह  रही है ऊपर से तेल की बढ़ती कीमतें , ठप रोजगार और बिगड़ते हालातों ने चिंताजनक स्थिति पैदा कर दी हैं अब देखना यह होगा कि सरकार इन सब से एक साथ कैसे निपटती है !