Home dausa पेट्रोल डीजल के बढते दामों को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया सामूहिक देश व्यापी विरोध प्रदर्शन
पेट्रोल डीजल के बढते दामों को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया सामूहिक देश व्यापी विरोध प्रदर्शन
Jul 01, 2020

संवाददाता राकेश शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
लालसोट : आम आदमी पार्टी राजस्थान के समस्त पदाधिकारी/कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी को लेकर सरकार की सभी गाइडलाइनों का पालन करते हुए प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों उपखंड मुख्यालयों पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पेट्रोल डीजल के बढते दामों के विरोध में आज बुधवार को लालसोट ज्योतिबाफुले सर्किल पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य रामावतार जोरवाल के नेतृत्व मे हाथों में बैनर व तख्तियां लेकर नारेबाजी की और केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर पार्टी के दोसा जिला कार्यकारी अध्यक्ष दयानंद जांगिड़ लालसोट विधानसभा कार्यकारी अध्यक्ष ओम प्रकाश सैनी, हैदर अली अंसारी, अंकित सैनी डीडवाना, श्याम यादव, शिव यादव, देवनारायण शर्मा, बबलू वर्मा, शैतान वर्मा, अंकित जांगिड़ व सौरभ जोरवाल सहित आदि पार्टी कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।