“देश के लिए खुद को किया अर्पण, कोरोना में खुद को सौप दिया , किया सलाम ; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

आज एक महत्वपूर्ण दिवस हैं! क्योकि आज का दिन उन व्यक्तियों के नाम जो देश के लिए अपने जीवन को भी दाव पर लगा रहे हैं और कुछ महान व्यक्ति तो कोरोना में अपने जीवन को दाव पर लगा भी चुके हैं जो की इस दुनिया में ही नहीं रहे हैं ! कोविड- 19 के खिलाफ ये जंग लड़ते लड़ते जिन महान डॉक्टर्स ने अपने प्राणो की आहुति दे दी ! उन्हें प्रधान मंत्री मोदी जी ने सलाम किया ! जो इस कठिन घड़ी में भी हौसला नहीं हारे ! केंद्र के सभी मंत्रियो ने भी राष्ट्रों को सुरक्षित एव स्वस्थ रखने के लिए उनके द्वारा किये जा रहे हैं! कर्तव्य को सलाम किया ! गृह मंत्री ने कोरोना महामारी के दौरान डॉक्टरों के प्रयासों को भी तहे दिल सलाम किया ! प्रधानमंत्री ने अपने द्वारा कहे गए डॉक्टरों के लिए वीडियो कन्फ्रेन्सिंग के जरिये अच्छे शब्दों का प्रसार करते हुए कहा की “माँ हमे जन्म देती हैं तो कई बार डॉक्टर हमे पुनर्जन्म देते हैं ” पुरे देश के लिए इस संकट की घड़ी में हॉस्पिटल में डॉक्टर और नर्स फ़रिश्ते का रूप हैं! जो हमारे जीवन को पुनर्जन्म दे रहे हैं ! खुद को इस मृत्यु काल में डालकर हमे इस दल दल से निकाल रहे हैं ! हॉस्पिटल के डॉक्टर -नर्स मेडिकल स्टाफ इन कठनाईयो में हमारी ज़िन्दगी को बचा रहे हैं ! जिसका श्रण हम सभी कभी नहीं चूका सकते हैं ! और देश के हर व्यक्ति का दायित्व हैं की देश भर के लिए जो डॉक्टर नर्स खुद को कोरोना महामारी में झोक रहे हैं ! उनका सार्वजानिक सम्मान व् हर पल होना चाहिए ! इस चुनौती से भरे हुए समय में उन्होंने अपने जीवन को दाव पर लगा कर बहुत ही सहनशीलता से कर्तव्य को निभाया हैं ! राष्ट्र उनकी शक्ति और बलिदान को सलाम करता हैं ! सभी मंत्रियों ने डॉक्टरों एव नर्सो की मानवता और नि:स्वार्थ सेवा के लिए सभी डॉक्टर्स एव नर्सो को आज के महत्वपूर्ण दिवस के लिए शुभकामनाये दी !