Home dausa कुसुम गौड़ को बांदीकुई नगरपालिका का पार्षद मनोनीत होने पर ब्राह्मण महासंघ ने किया सम्मान
कुसुम गौड़ को बांदीकुई नगरपालिका का पार्षद मनोनीत होने पर ब्राह्मण महासंघ ने किया सम्मान
Jul 06, 2020

संवाददाता राकेश मिश्रा
रीडर टाइम्स न्यूज़
बांदीकुई : अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की प्रदेश उपाध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) कुसुम गौड़ को बांदीकुई नगरपालिका के मनोनीत पार्षद नियुक्त किए जाने पर शहर के श्रीराम मैरिज गार्डन में माला व शॉल पहनाकर उत्साह के साथ स्वागत व सम्मान किया गया ।इस अवसर पर दिनेश पाराशर (जिला अध्यक्ष) , घनश्याम जोशी (जिला महामंत्री) बसवा तहसील अध्यक्ष गिर्राज सीटीआई , बांदीकुई नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा , शिवचरण जैमन , जिला प्रभारी अंजू जैमन , जिला मंत्री उषा शर्मा सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित थे ।