पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध मे विधायक खटाणा के नेतृत्व मे कांग्रेसियों ने निकाला पैदल मार्च

संवाददाता राकेश मिश्रा

रीडर टाइम्स न्यूज़

विरोध प्रदर्शन कर तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन

बांदीकुई : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के निर्देशानुसार ब्लॉक व नगर कांग्रेस कमेटी के सयुंक्त तत्वावधान में बांदीकुई विधायक जीआर खटाणा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पैदल मार्च व विरोध प्रदर्शन करके तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया है ।इस दौरान विधायक जीआर खटाणा ने कहा कि कच्चे तेल के दाम कम होने के बाद भी केंद्र सरकार करीब 25 दिनों से लगातार पैट्रोल डीजल व रसोई गैस के दामो में बढ़ोतरी कर आमजन पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ा रही हैं| व आमजन की जेब मे डाका डालने का काम कर रही हैं| डीजल पैट्रोल के दामो में लगातार हो रही वृद्धि से जहां एक तरफ ट्रासंपोर्ट महंगा हो रहा हैं| जिससे कि वस्तुओं की कीमतों में भी वृद्धि हो रही है । कोरोना संकट काल मे लॉकडाउन से जहां एक और बेरोजगारी बढ़ी व दूसरी और लोगो की आमदनी घटी हैं। वहीं मानसून के समय मे फसलों की बुवाई के सीजन मे बढ़ी हुई डीजल की कीमतों से किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ा हैं जिससे कि आमजन अपने आपको ठगा महसूस कर रहा हैं ऐसे में केंद्र को पैट्रोल डीजल के बड़े हुए दामो को नियंत्रित करना चाहिए । जब कच्चे तेल के दाम कम हैं तो केंद्र सरकार पैट्रोल डीजल के दाम क्यो बढ़ा रही हैं ।इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष तेजसिंह सिहर्रा, जयसिंह बैरवा , नगर अध्यक्ष अशोक काठ ,जिला उपाध्यक्ष पंडित अम्बिकेश्वर शर्मा ,आईटी सेल के जिला संयोजक नरेन्द्र बैसला , पार्षद रतन सिंह पटेल, बनवारी लाल बैरवा, दिनेश जांगिड़,रामकरण बैरवा, जिला महासचिव रामकिशन बैरवा , पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी, पूर्व नगरपालिका चैयरमैन चंद्रमोहन आकोदिया, संगठन महासचिव गिरीश शर्मा , हरिमोहन माल, सियाराम रलावता ,एडवोकेट पूनम रिहाना, दीनबंधु शर्मा, नव मनोनीत पार्षद पीड़ी बैरवा कुटी अमन झालानी, सरपंच विश्राम नूरपुर, कैलाश चौधरी, रूपसिंह पिलवाल,विनेश वर्मा, रविंद्र देव, महेन्द्र दडग्स, मुकेश तिवाड़ी ,तौफीक हुसैन ,मुनीर खां , बहादुर बैरवा , पूर्व उप प्रधान जोहरी लाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता ने ज्ञापन दिया ।