बांदीकुई में श्रावण की पहली ही बारिश में सड़कें हुई लबालब, नगरपालिका की तैयारियों की खुल गई पोल

संवाददाता राकेश मिश्रा

रीडर टाइम्स न्यूज़

शहर के बसवा रोड सहित पालिका परिसर में भी आया बारिश का पानी

बांदीकुई : श्रावण के पहले सोमवार को दोपहर अचानक मौसम में आये बदलाव से तेज हवाओं के साथ बांदीकुई में झमाझम बारिश शुरू हो गई ।इस बारिश से जहाँ एक ओर गर्मी व उमस से लोगो को राहत मिली वहीं दूसरी ओर शहर के लोगो के लिए बारिश का पानी परेशानी का सबक भी बन गई। महज 20 मिनट की बारिश ने नगरपालिका बांदीकुई के दावों की पोल खोल कर रख दी ।इस दौरान बांदीकुई के बसवा रोड़ पर सड़क के दोनों ओर बारिश का पानी लबालब भर गया जिससे पैदल आने जाने वाले राहगीरों का निकलना मुश्किल हो गया व दुपहिया वाहन चालको को भी परेशानी का सामना करना पड़ा ।इसके अलावा नगर पालिका कार्यालय परिसर में ही बारिश का पानी भर गया जिससे जनता के लिए सुविधाओं का दावा करने वाली नगरपालिका के दावों में कितना दम है यह आज की 20 मिनट की बारिश ने दिखा दिया है ।बसवा रोड़ पर ठीक डिवाइडर तक पानी आ गया जिससे कई दुपहिया वाहन बंद हो गए । यदि स्थानीय पालिका प्रशासन की ये ही तैयारी रही तो भविष्य में यदि मूसलाधार बारिश हो गई तो शायद बाजारों की सड़कों पर सिवाय बारिश के पानी के कुछ और दिखाई नहीं देगा।