जयपुर संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा ने किया कार्यभार ग्रहण

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स न्यूज़

 जयपुर : के संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा ने सोमवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया है। इस अवसर पर मीडिया को सम्बोधित करते हुए उन्होंने जिले में अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के साथ कोविड के प्रबन्धन, आगामी मानसून सत्र, जल संरक्षण, खरीफ की फसल, शिक्षा, जिले में टिड्डी नियंत्रण के सम्बन्ध में अपनी प्राथमिकताएं बताईं। मिश्रा ने कहा कि वे विशेषकर युवाओं, किसानों, आमजन के सहयोग से राज्य सरकार की नीतियों, योजनाओं एवं दिशानिर्देशों के अनुरूप कार्य करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सबसे बड़ी चुनौती जन स्वास्थ्य को लेकर है। कोरोनो के सम्बन्ध में राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की पालना पर उनकी नजर रहेगी। इस कार्य में युवा शक्ति को जोड़ने का भी उनका प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि मानसून सीजन आने वाला है |और खरीफ की फसल प्रदेश और देश की लाइफलाइन है। इस मौसम में बूंद-बूंद संरक्षण और किसानों को खेती से अधिकतम लाभ हो, इस पर उनकी मॉनिटरिंग रहेगी।  टिड्डी दल के नियंत्रण के लिए वैज्ञानिकों एवं किसानों, पढे लिखे युवाओं का सहयोग लिया जाएगा।