जौनपुर में फिर बढ़ा शिक्षा माफियाओं का खौफ, बीएसए ने एसपी को पत्र लिखकर मांगी सुरक्षा

संवाददाता पंकज यादव 

रीडर टाइम्स न्यूज़

जौनपुर/ जिले में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद जिले भर के शिक्षकों की हो रही जांच के बीच बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने खतरे का अंदेशा जताते हुए एसपी को पत्र देकर सुरक्षा की मांग की है। एसपी को दिए गए पत्र में बीएसए ने कहा है| कि इस वक्त जिले भर के शिक्षकों की जांच की जा रही है। जांच के लिहाज से कार्यालय में देर शाम तक काम करना पड़ रहा है। बिजली न रहने की दशा में कार्यालय परिसर में घुप अंधेरा रहता है। ऐसे में सुरक्षा की आवश्यकता है। शिक्षकों की चल रही जांच में अभी और भी फर्जीवाड़े के खुलासे का अंदेशा है। ऐसे में शिक्षा माफिया जांच को प्रभावित कर सकते हैं। वैसे भी यह जनपद शिक्षा माफियाओं की गहरी पैठ के लिए जाना जाता है। पूर्व में जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश पांडेय की उनके कार्यालय में ही गोली मारकर हत्या भी हो चुकी है। हालांकि इस संबंध में बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी का कहना है कि जांच चल रही है| तो सुरक्षा की मांग करना एक सामान्य प्रक्रिया है। सुरक्षा की मांग को लेकर एसपी को पत्रक दिया है|