राशन न मिलने पर राशन कार्ड धारको में फूटा आक्रोश

संवाददाता राकेश कुमार

रीडर टाइम्स न्यूज़

मलिहाबाद / कोरोना के चलते इस बेरोजगारी में लोगो के पेट भरने का एक मात्र सहारा केवल सरकारी राशन हैं| पर अगर उसमे भी गबन किया जाए |तो फिर गरीब व्यक्ति कैसे जियेगा। ऐसे ही एक मामला सामने आया मलिहाबाद के ग्राम पंचायत बेलगड़ा में कोटेदार शिवकुमार राशन कार्ड धारकों से अंगूठा लगवाने के बाद कभी कहते है। कि राशन अगले महीने मिलेगा। तो कभी तीन महीने बाद। और कभी – कभी तो आधा राशन देकर ही भेज देते हैं। राशन न मिलने पर राशन कार्ड धारको का कहना है। कि दो महीना हो गया राशन नहीं मिला। और कोटेदार कहते हैं। कि ऊपर से जानकारी करो राशन कम आता हैं। हम कहा से दे राशन मशीन पर अँगूठा लगाने का मतलब रद्दी हैं।आप जाकर शिकायत कही भी करो|