तीन दिन पहले शाम को सीएम कार्यालय पर दो महिलाओं ने किया आत्मदाह का प्रयास

 

संवाददाता अनुज श्रीवास्तव

रीडर टाइम्स न्यूज़

लखनऊ : सीएम कार्यालय लोक भवन के गेट संख्या 3 पर दो महिलाओं ने किया आत्मदाह का प्रयास, एक की हालत गम्भीर,लखनऊ में तीन दिन पहले शाम को मुख्यमंत्री कार्यालय (लोक भावन ) के सामने दो महिलाओं ने विधानसभा मार्ग पर अपने खुद को आग लगा कर दौड़ने लगी। कुछ ही क्षण में एक महिला खुद को आग कि लपटों से मुक्त करके दूसरी औरत को बचाने कि कोशिश करने लगी। रह चलते कुछ रहगीर बचाने को जा ही रहे थे कि महिला पूरी तरह से आग में झुलस कर सड़क पर गिर गई। मौके के दौरान दोनों को अस्पताल ले जाया गया। अमेठी की बताई जा रही दोनों महिलाओं ने किया आत्मदाह का प्रयास,ज़मीन से सम्बंधित मामले की सुनवाई ना होने से परेशान थी महिलाएँ। विवाद कि जड़ दो पड़ोसियों कि नाली का झगड़ा हैं। दोनों महिलाओं में से एक महिला गुड़िया से पूछताछ और छानबीन से घटना कि पूरी जानकरी ली गई तो जो साजिश सामने आई वो चिंताजनक व शर्मनाक भी हैं।

पड़ोसी से नाली के झगड़े के कारण पुलिस कि मदद न मिलने पर परेशान महिलाओ को अमेठी के दो नेताओ ने मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने खुद को आग लगाकर आत्मदाह करने को भड़काया था। पुलिस कार्यवाही में दोनों नेताओ को जेल भेज दिया हैं। दोनों में एक महिला जिसका नाम सोफिया हैं| पूरी तरह से जल चुकी हैं। पर सभी डॉक्टर्स उनकी जीवनरक्षा के लिए प्रयास कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक ये भी सच सामने आया कि यूपी सरकार को बदनाम करने के लिए दिल्ली और बंगाल व अन्य स्थानों से गुंडे अपराधियों को बुलवाकर लखनऊ में आग लगवाई गई थी।