सबायजपुर तहसील गांव भोरापुर कुछ परिवारों के लोग शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण होने के बाद भी वह खुले में शौच जा रहे लोग

 

संवाददाता श्याम जी गुप्ता

रीडर टाइम्स न्यूज़

हरदोई  : के ब्लॉक भरकानी के ग्राम भोरापुर ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से शिकायती पत्र में यहां कहा की किसी भी प्रकार का प्रधान द्वारा विकास नहीं कराया गया जहां पर शौचालय अधूरे पड़े नजर आ रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान ने एक किस्त देकर अभी तक आगे का पैसा नहीं दिया है शौचालय पूर्ण अधूरे पड़े हैं जब इसी विषय में सेक्रेटरी से वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के सारे शौचालय चालू है और जब हमारे संवाददाता ग्राम भोरापुर पहुंचे तो वहां नजारा देखा कुछ और ही नजारा नजर आया इसी के चलते जब हमारे संवाददाता ने ग्राम प्रधान पति से वार्ता की उन्होंने बताया कि सारा पैसा पहुंच चुका है जो अधूरा कार्य पड़ा है इसका पैसा शेष मिलना है वह मैं कार्य कर आऊंगा प्रधान पति ने यह भी कहा कि जो इल्जाम है बेबुनियाद है दो तीन किस्ते लोगों के खाते पहुंच गई है पैसा निकाल लिया उसके बाद भी कार्य नहीं करा