बीआरसी बावन में ऑनलाइन शिक्षक उन्मुखीकरण कार्यक्रम शुरू 

संवाददाता गोपाल द्विवेदी

रीडर टाइम्स न्यूज़

हरदोई : ब्लॉक संसाधन केंद्र ( BRC) बावन से ऑनलाइन शिक्षक ट्रेनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी बावन आई पी सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि प्रेरक ब्लॉक हेतु सभी शिक्षकों को अपने विद्यालय में एक टीम भावना से कार्य करते हुए प्रेरक ब्लॉक बनाने में मिशन प्रेरणा को समझें और और लक्ष्य मानकर अध्यापन कार्य करें।प्रशिक्षण में मिशन प्रेरणा के लक्ष्य, उद्देश्यों पर चर्चा के साथ प्रेरणा सूची व प्रेरणा तालिका पर भी चर्चा की गई।इसके साथ ही आधारशिला,ध्यानाकर्षण व शिक्षण संग्रह मॉड्यूल पर शिक्षको को प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण का संचालन बावन के अकादमिक रिसोर्स पर्सन अभिषेक तिवारी,निरुपमा सिंह,दीप्ति त्रिवेदी व की रिसोर्स पर्सन अरविंद सिंह ने दिया। प्रशिक्षण में सहयोग अभिषेक गुप्ता,राजीव सिंह चौहान,अरुण शर्मा तथा प्रशांत ने दिया।प्रत्येक दिन प्रशिक्षण दो बैचों में संचालित होंगे। प्रत्येक बैच में 25 शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। प्रथम बैच प्रातः 8:30 से 11:30 तक तथा दूसरा बैच दोपहर 2:00 से 5:00 तक प्रतिदिन चलेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम 14 अगस्त तक अनवरत चलता रहेगा।