अयारी गाँव में प्रधान सचिव व बीडीओ की लापरवाही के आज भी ढोया जा रहा मैला

सन्दीप कुमार

रीडर टाइम्स न्यूज़

पीड़ित की शिकायत पर बीडीओ टोडरपुर ने लगायी फर्जी आख्या

शाहाबाद(हरदोई) : देश के पीएम, सीएम, व हरदोई जिले के डीएम लगातार स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं लेकिन जंग लगी व्यवस्था में नीचे बैठे अधिकारी सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को पलीता लगाने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं ऐसा ही एक मामला हरदोई जिले के टोंडरपुर ब्लाक के ग्राम आयारी में आया हैं इस गाँव में सदियों से चली आ रही मैला ढोने की कुरीति आज भी चली आ रही हैं lआयारी गाँव में यदि अपने प्रधान व सचिव को महात्मा गाँधी की फोटो लगा स्वच्छ भारत लिखा 2 हजार का नोट नहीं दिया तो आपको स्वच्छता के लिए शौचालय नहीं मिलेगा lआयारी गाँव के ही पीड़ित प्रेमपाल ने प्रधान व सचिव से शौंचालय की मांग की लेकिन 2 हजार रूपये न दे पाने के कारण उसे शौंचालय का लाभ नहीं मिला, प्रेमपाल ने कई वार बीडीओ को भी प्रार्थना पत्र दिया, बीडीओ ने भी पीड़ित को टरका दिया lअंततः प्रेमपाल व कुछ अन्य ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शौंचालय को लेकर शिकायत की, जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर जाँच कर उचित कार्यबाही करने को बीडीओ को तलब किया, बीडीओ ने फर्जी आख्या लगा दी कि शिकायतकर्ता गाँव में ही नहीं रहता lये कहीं न कहीं यही दर्शाता हैं कि प्रधान सचिव व ब्लाक के अधिकारीयों के नाकारा, निकम्मेपन व भ्रष्टाचार के कारण आयारी गाँव के पीड़ित को शौंचालय नहीं मिला l