फर्जी जॉबकार्ड के सहारे मनरेगा में जम कर हो रहा खेल, हड़पा जा रहा सरकारी धन

रिपोर्ट : शरद द्विवेदी

रीडर टाइम्स न्यूज़

हरदोई : जिले के बावन ब्लाक के ग्राम पंचायत निजामपुर में प्रधान नाज़िम खा व सचिव के द्वारा मनरेगा में मिलकर की जा रही है लूट पाट।दर्जनों फर्जी जब कार्ड बनाकर हड़पा जा रहा है सरकारी धन | एक ओर कॅरोना महामारी के चलते मनरेगा योजना प्रवासी मजदूरों के लिये वरदान सावित हुयी है वहीं दूसरी ओर उक्त ग्राम पंचायत का प्रधान नाज़िम खान अपने घर के व सगे सम्बन्धियों के मनरेगा जॉब कार्ड बनाकर सरकारी धन की उगाही करने का काम कर रहा है। इसी ग्राम पंचायत में दो वर्ष पूर्व मृतक हुये नेपाल पुत्र पच्चा के खाते का संचालन कर जनवरी 2020 में आवास में काम दिखा कर भी पैसे का बन्दरबांट किया गया है | फर्जी मनरेगा जॉब कार्ड जो बिना काम किये पैसा निकालते चले आ रहे हैं उनमें कुछ नाम इस प्रकार हैं | साविर पुत्र नवीहुसैन : ये व्यक्ति पिछले 15 वर्षों से हरदोई में पाइप की दुकान किये हैं, इनका सगा पुत्र जलालुद्दीन पुत्र साविर जगदीशपुर चौराहे पर वस्त्रालय एवं सोने चांदी की दुकान किये है और इनका शानदार पक्का मकान एवं शस्त्र लाइसेंस भी है,

 2- जाविर पुत्र साविर,जलालुद्दीन की पत्नी कैकसा कभी काम नहीं करने जाती है, साजिद पुत्र नवीहुसैन प्रधान नाजिम का तीसरे नम्बर का भाई है, इसका लड़का बासिद पुत्र साजिद,जरीना जो साजिद की पत्नी हैं, गुलप्सा साजिद की पुत्री है, राशिद पुत्र नवीहुसैन प्रधान का सगा छोटा भाई है । ठीक इसी प्रकार प्रधान नाजिम खान ने अपनी सगी बड़ी बहन सलमा पुत्री नवीहुसैन पत्नी जहीर,फुरकान पुत्र जहीर प्रधान का प्रतिनिधि , रिजवान, और इमरान के भी जाब कार्ड बनवा रखे है और ये सब प्रधान नाज़िम के सगे सम्बन्धी हैं।

भृष्टाचार यहीं तक नही है ,इसके आगे भी है | प्रधान नाज़िम खान के अपने समधी निसार खां,वकील एवं दामाद हसीव का भी मनरेगा जॉबकार्ड बना कर इनके बैंक खाते का प्रयोग कर सरकारी धन निकासी करने का काम किया है, इसी प्रकार इनका सहयोगी शोभित श्रीवास्तव ने अपने घर के पिता अशोक,माता वीना, भाई अदिश और शिवम के नाम से भी जॉबकार्ड बनाकर पैसा निकालने का काम कर रहा है|
इसमें शोभित श्रीवास्तव ने अपने व अपनी बीबी के नाम अलग अलग अंतोदय राशनकार्ड भी बना रखे हैं।इस ग्राम पंचायत में और भी बहुत से फर्जीवाडे किए गए हैं जैसे की पिता और पुत्र के दो शौचालय अलग अलग न बनवाकर ,एक ही बना कर पैसा हड़पा गया है |
उक्त प्रकरण की शिकायत जनसुनवाई के माध्यम से भी की गई है जो कि अभी लंबित है