राम मंदिर भूमि पूजन पर कोरोना का साया

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

1- राम जन्मभूमि के पुजारी के अलावा 14 सुरक्षाकर्मी हुए कोरोना संक्रमित
2- प्रधानमंत्री के अलावा 200 से अधिक लोग भूमि पूजन में होंगे शामिल

लखनऊ:  अयोध्या में बहुप्रतीक्षित राम मंदिर की भूमि पूजन कार्यक्रम पर कोरोना के काले बादल मंडराने लगे हैं | राम जन्म भूमि के पुजारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं | इसी के साथ राम जन्म भूमि के 14 सुरक्षाकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं| इस समय जब सारे देश और विश्व की निगाहें अयोध्या भूमि पूजन पर लगी है ऐसे में मंदिर परिसर में कोरोना संक्रमण को लेकर हड़कंप जैसी स्थिति बन गई है |

राम जन्म भूमि के पुजारी प्रदीप दास को कोरोना संक्रमित पाया गया है | पुजारी प्रदीप दास राम जन्म भूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य है | इनके कोरोना संक्रमित पाए जाने से  प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं | हालांकि प्रदीप दास और सभी 14 सुरक्षाकर्मियों को आइसोलेशन में रख दिया गया है |

5 अगस्त को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर की भूमि पूजन पर अयोध्या आ रहे हैं उनकी इस कार्यक्रम को कोविड-19 की वजह से बेहद संक्षिप्त स्तर पर किया जा रहा है | लेकिन फिर भी 200 से अधिक अतिमहत्वपूर्ण लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे | भूमि पूजन के इस ऐतिहासिक समय का देश को कई वर्षों से इंतजार रहा है राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़े सभी लोग संचार माध्यमों की मदद से देशभर के राम भक्तों से इस कार्यक्रम में अयोध्या ना आने की अपील कर रहे हैं | साथ ही प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारी कर रहा है |

गृह मंत्रालय को इस दिन किसी बड़े आतंकी हमले का इनपुट भी मिला है जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने अभी से सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है | अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा जवानों ने अपने मोर्चा संभाल लिया है |श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने लोगों से अयोध्या जाने की अपील करते हुए कहा है कि “दूरदर्शन पर भूमि पूजन का सजीव प्रसारण देखें और शाम को अपने घर पर दीप जलाकर इस भव्य अवसर का स्वागत करें |”