Home  malihabad  रक्षाबंधन एवं बकरीद त्यौहारों तथा कोरोना को देखते हुए सरकार तथा पुलिस-प्रशासन पूरे देश में पैदल मार्च 
                               रक्षाबंधन एवं बकरीद त्यौहारों तथा कोरोना को देखते हुए सरकार तथा पुलिस-प्रशासन पूरे देश में पैदल मार्च
                                Jul 31, 2020
                                                                
                               
                               
                                
संवाददाता राकेश कुमार 
रीडर टाइम्स न्यूज़
मलिहाबाद / रक्षाबंधन एवं बकरीद त्यौहारों तथा कोरोना को देखते हुए सरकार तथा पुलिस-प्रशासन पूरे देश में पैदल मार्च कर रही है ताकि किसी प्रकार की आम जनता को परेशानी ना उठानी पड़े ये त्यौहार हमारी सभ्यता का प्रतीक हैं। बहुत ही शान्ति पूर्वक मनाया जाये ऐसा ही हमारे मलिहाबाद की पुलिस पैदल मार्च निकाल कर संकेत दे रही है। साथ ही कोरोना वायरस से बचने के लिए भी सोसल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना है। और भीड़ भाड़ ना इकठ्ठा करेताकि हम सब सुरछित रहे। कोरोना के साथ ही अब हर दिन गुजरना हैं। फिर वो किसी भी त्यौहार का दिन क्यों न हो।