Home dausa पानी की समस्या को लेकर आमजन में रोष,नलों में सप्लाई हो रहा बदबूदार व अशुद्ध जल
पानी की समस्या को लेकर आमजन में रोष,नलों में सप्लाई हो रहा बदबूदार व अशुद्ध जल
Jul 31, 2020

संवाददाता लोकेश कुमार सैनी
रीडर टाइम्स न्यूज़
मंडावर : जिले के मंडावर क्षेत्र में सुनार कॉलोनी से देवीजी के मंदिर तक गढ़ रोड़ पर अशुद्ध व बदबूदार पानी की सप्लाई से लोग परेशान है । जानकारी के अनुसार बताया गया कि ,गढ़ रोड़ पर स्थित सुनार कॉलोनी से देवीजी के मंदिर तक गत एक वर्ष से अशुद्ध व बदबूदार पानी आ रहा है वही तीन दिन में एक दिन पानी की सप्लाई की जाती है। जल सप्लाई की पाइपलाइन नाले में टूटी होने की वजह से नाले का गंदा व बदबूदार पानी जलदाय विभाग की नल की सप्लाई में आता है जिससे इस पानी को पीने योग्य घर के कार्य में भी उपयोग नहीं लिया जा सकता है। आमजन को पीने के पानी के लिए परेशानियां झेलनी पड़ रही है व स्वयं के खर्च पर लगभग 400 रूपये का पानी का टेंकर मंगवा कर लोग अपना गुजारा कर रहे है। लोगो का कहना है कि पूर्व में भी इस पाइपलाइन को ठीक कराने हेतु महिलाओं ने आंदोलन किया था व साथ ही कनिष्ठ अभियंता को भी पाइप लाइन सही कराने को लेकर लिखित सूचना दी गई थी परन्तु फिर भी अभी तक पाइपलाइन की मरम्मत नही हो पाई है जो कि जलदाय विभाग के अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है। जलदाय विभाग के अधिकारियों की लापरवाही को देख कर आमजन में रोष पैदा हो रहा है और जनांदोलन की सम्भावना है।