यूपी में कोविड -19 के बढ़ते केस

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

कोरोना महामारी के बढ़ते जा रहे कहर से यूपी में 24 घंटो में 50 लोगो ने डैम तोड़ दिया। पर फिर भी आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं। 4537 नए मामले सामने आए पर वही रहत देने वाली बात यहाँ हैं की 88 हजार लोग स्वस्थ हुए हैं। जानकारी के मुताबिक यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 140775 हो गयी हैं। और वही महामारी की चपेट में आकर मरने वालो की संख्या 2280 हो गयी हैं कोरोना वायरस अब तो रोज की जिंदगी में रहता हैं व्यक्ति सब कुछ भूल सकता हैं पर इस साल का कोरोना कहर नहीं भूल सकता हैं।

और कोरोना से जग जितने वालो की भी संख्या 88786 हो चुकी हैं। फ़िलहाल राज्य में अभी तक 49 हजार 709 मामले सक्रिय हैं। और सक्रिय मामलों में से 22408लोग होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे हैं। कोरोना महामारी होने के बावजूद भी लोगो ने अन्य बीमारियों को झेल रहे लोगो के इलाज में कोई भी कमी नहीं छोड़ी सूत्रों द्वारा बताया गया की , एक जून से लेकर 12 अगस्त तक पिछले साल 42 हजार 528 बड़ी सर्जरी के केस आ चुके हैं।