रेहराबाज़ार बलरामपुर प्रसिद्ध नेत्र सर्जन की लापरवाही ने निगल ली महिला समेत कई लोगों की आंख

 

संवाददाता विजय पाल वर्मा

रीडर टाइम्स न्यूज़

पीड़ितों ने लगाया आरोप,एक मामले में मुकदमा दर्ज,दूसरे ने नगर कोतवाली में दिया प्रार्थना पत्र

बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील अन्तर्गत थाना क्षेत्र रेहरा बाजार के एक महिला सहित स्कूल के लिपिक की आँख खराब हो गई।जिसका ऑपरेशन अलीगढ़ आई सेन्टर बलरामपुर के माने जाने डा0 अब्दुल मन्नान के द्वारा किया गया था। जो पीस पार्टी से हैं| प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 अब्दुल मन्नान। लड़ चुके हैं विधान सभा चुनाव ,आंख खराब होना डा0 के लापरवाही का नतीजा है। पीड़ित असलम कादरी निवासी ग्राम सभा अधीनपुर थाना रेहरा बाजार ने बताया कि मैं अपने माँ जहीरुन्निशा की आंख चेक करवाने के लिये अलीगढ़ आई सेन्टर बलरामपुर गया था जिसको चेक करने के बाद डा0 अब्दुल मन्नान ने बिना बताए व बिना मेरे सहमती के आंख का ऑपरेशन कर दिया और कहा कि पैसा जमा करके घर ले जाओ मैने पैसा जमा करने के बाद घर ले आया तो दो दिन तक आंख नही खुली।तब मैंने डा0 को फोन कर इसकी जानकारी दी तो डा0 ने तुरंत लाने को कहा तब मैं अस्पताल लेकर गया जिसके बाद डा0 ने चेक करने के बाद रात भर अस्पताल में भर्ती किया रहे।सुबह लखनऊ ले जाने को कहा।तो मैं काफी परेशान हो गया लेकिन किसी तरह लखनऊ लेकर गया तो वहां के डा0 ने आंख निकालने की बात कही,बताया कि आंख में जख्म हो गया है आंख निकालना पड़ेगा।

और आंख निकाल दिया।इलाज करने लगे इलाज में काफी पैसा लगा लोगों से कर्ज लेकर मैं अपनी माँ का इलाज कराया लेकिन फिर भी आंख गंवाना ही बड़ा।इसमें डा0 ने घोर लापरवाही की है और कोतवाली नगर में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। इसी क्षेत्र से एक और मरीज के साथ इसी प्रकार की लापरवाही डा द्वारा किया गया है जो ये सरकारी विद्यालय के लिपिक है उन्हें भी अपनी आंख गंवानी पड़ी जिसमे डा पर मुकदमा भी पंजीकृत हो चुका है।और एक पीड़ित द्वारा नगर कोतवाली बलरामपुर में प्रार्थना पत्र दिया गया है