बीस सूत्रीय कार्यक्रम में आवंटित लक्ष्यों के विरूद्व शतप्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने के लिये अधिकारी सक्रिय रहकर कार्य करे–जिला कलेक्टर 

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज

रीडर टाइम्स न्यूज़

दौसा : जिला कलेक्टर पीयुष समारिया ने कहा कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम में आवंटित लक्ष्यों के विरूद्व शतप्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने के लिये सभी विभागीय अधिकारी अपने दायित्वों का पालन करते हुये समय पर कार्य पूर्ण करवाना सुनिश्चित करे। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा भवन में आयोजित आवश्यक सेवाओं की बैठक में बीस सूत्री की समीक्षा करते हुये जिला कलेक्टर ने यह बात कही। उन्होने कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रथम त्रैमास ( अप्रैल से जून, 2020 तक) में आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध प्रगति रिपोर्ट कम रहने के कारण आयोजना राज्य स्तरीय रैंक शीट में दौसा जिले को उचित स्थान प्राप्त हुआ नही हुआ है।

जिला कलेक्टर ने कम प्रगति वाले विभागों में जिला परिषद (प्रधानमंत्री आवास योजना) में 20.61 प्रतिशत की उपलब्धि के साथ ‘‘सी‘‘ केटेगिरी, जिला परियोजना प्रबंधक राजीविका, दौसा के स्वयं .सहायता समूह जिन्हें सामुदायिक निवेश हेतु राशि उपलब्ध करवायी गई है में 68.00 प्रतिशत -‘‘सी‘‘ केटेगिरी, अधीक्षण अभियंता जयपुर विद्युत वितरण निगम लि0 दौसा (पम्प सेटों का विद्युतीकरण) में 13.44 प्रतिशत‘‘सी‘‘ केटेगिरी, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग दौसा (प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना) में शून्य प्रगति ‘‘डी‘‘ केटेगिरी, उपवन संरक्षक सामाजिक वानिकी दौसा द्वारा सार्वजनिक एवं वन भूमि पर वृ़क्षारोपण के अन्तर्गत शामिल क्षेत्र है तथा सार्वजनिक एवं वन भूमि पर रोपित पौधों की संख्या, दोनो बिन्दुओं में शून्य प्रगति ‘‘डी‘‘ केटेगिरी, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग दौसा द्वारा नेशनल रूरल ड्रिंकिग वाटर प्रोग्राम- कुल परिवार जिनको नल कनेक्शन उपलब्ध कराने में 12.98 प्रतिशत की उपलब्धि के साथ ‘‘सी‘‘ केटेगिरी उपलब्धि अर्जित की गई है। जिला कलेक्टर ने सोमवार को आयोजित आवश्यक सेवाओं की बैठक में संबंधित बिन्दुओं के अन्तर्गत आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप ही उपलब्धि अर्जित करने हेतु सभी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये ताकि राज्य स्तरीय रैंकिंग में जिले की स्थिति में सुधार हो सके। इस अवसर पर

अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश कुमार मीना,उप जिला कलक्टर पुष्कर मित्तल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 पी एम मीना,जयपुर पिद्युत वितरण निगम लि0 के अधीक्षण अभियन्ता आर के मीना, जलदाय विभाग से राम निवास मीना, अधिशाषी अभियन्ता बी एल मीना, राम लखन मीना, पी के जोशी,विनोद कुमार, केदार मीना,उप निदेशक कृषि राधेश्याम मीना, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास ओ पी वशिष्ट, उप निदेशक आयुर्वेद सुधीर कुमार चतुर्वेदी,आयुक्त सुरेन्द्र मीना, संयुक्त निदेशक पशुपालन डा0 निरंजन लाल शर्मा,कोषाधिकारी रामचरन मीना,एसीपी अनित तिवाडी, एडीपीआर रामजी लाल मीना, सहायक उपवन संरक्षक पीयुष शर्मा, एडीईओ मनीषा जैमन व गंगा लहरी शर्मा, जिला रसद अधिकारी हितेश कुमार मीना सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।