भूमाफियाओं का कहर जारी,बुजुर्ग से स्कूल बनवाने के नाम पर कराया था बैनामा,बैनामे के वक्त बदल दिया गाटा संख्या, अब बेंचकर कमा रहा पैसा

संवाददाता विजय पाल वर्मा

रीडर टाइम्स न्यूज़

बलरामपुर : बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील अन्तर्गत राजस्व ग्राम महुआढार का मामला सामने आया है। कालू बनकट निवासी पीर मोहम्मद ने बताया कि कई साल पहले रेण्डवलिया निवासी अतीउल्ला पुत्र शेरअली,जमीर अली पुत्र नजर मो0 निवासी ग्राम महुआढार थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर ने स्कूल व मस्जिद बनवाने के नाम पर मुझ से दान में 11 विस्वा जमीन बैनामा करवा लिया और मैं अनपढ़ व्यक्ति हूं। बैनामा करवाते समय गाटा संख्या 383क के स्थान पर 383 में पूरब व उत्तर दिशा लिखवा लिया।और अब बीच चक में बना मेरा मकान दूसरे लोगों को बैनामा कर दिए हैं जो जमीन रेहरा उतरौला मार्ग पर स्थित गाटा संख्या 383 (क) की जमीन है उक्त घटना की जानकारी जब मुझे हुई तो तब से मैं न्याय के लिए दर-दरभटक रहा हूँ।जिससे मैं काफी परेशान हूं कहीं मुझे न्याय नही मिल रहा है। मैं थाना व कचहरी का चक्कर लगा रहा हूँ फिर भी मेरे बात को कोई सुनने वाला नही है। क्या यही है कानून का राज। योगीराज का न गुंडाराज न भ्रष्टाचार का नारा हुआ धड़ाम खुलेआम गुंडे व माफियाओं के हौंसले बुलंद है और आये दिन इस तरह की बड़ी-बड़ी घटनाये होती रहती है।जो माफियों के लिए आम बात है।वहीं जब इस संबंध में उप जिलाधिकारी उतरौला अरुणकुमार गौड़ से दूरभाष पर जानकारी करना चाहा तो फोन नही उठा।