शिवसेना ने उठाई चेतन चौहान की मौत की सीबीआई जांच की मांग

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

1- शिवसेना का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा राजभवन
2- चेतन चौहान की मौत से बताया आहत उठाई जिम्मेदारों की सीबीआई जांच की मांग

लखनऊ : शिवसेना के राज्य प्रमुख ने विगत दिनों प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे चेतन चौहान की कोरोना के चलते  हुई मौत की सीबीआई जांच कराने की मांग की है | आज राज्य प्रमुख ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्यपाल से मिलकर इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा है |शिवसेना के राज्य प्रमुख ठा.अनिल सिंह ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील सिंह साजन ने सदन को स्वर्गीय चेतन चौहान की मृत्यु पर जो कुछ भी अवगत कराया है वह अत्यंत पीड़ादायक है सुरगी चेतन चौहान को निरंकुश पीजीआई प्रशासन / कर्मचारियों द्वारा प्रताड़ित किया गया बाद में किन परिस्थितियों में पीजीआई से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया जबकि पीजीआई में एक उच्च कोटि के इलाज का सरकार दावा करती है तो पीजीआई से मेदांता में उन्हें किस साजिश के तहत भर्ती कराया गया उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा कैबिनेट मंत्रियों की मौत से यह साफ जाहिर हो गया है कि प्रदेश सरकार कोरोना से लड़ने में पूरी तरह असमर्थ साबित हो चुकी है और महज आंकड़े बाजी कर जनता का ध्यान भटकाने में लगी हुई हैl

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो हमें मजबूरन प्रदर्शन की राह अपनानी पड़ेगी| उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि स्वर्गीय चेतन चौहान के साथ जिस तरह का अमानवीय व्यवहार पीजीआई में इलाज के दौरान किया गया है वह बहुत ही शर्मनाक और सोचनीय है| जब सरकार में इतने बड़े पद पर रहने वाले व्यक्ति के साथ इस तरह का बर्ताव किया जाता है तो एक आम आदमी के इलाज के दौरान उसके कष्ट काल में उसे किस तरह से इन बड़े बड़े नामी संस्थाओं में प्रताड़ित किया जाता होगा यह सोचकर ही मन थर्रा उठता है |