जौनपुर जब डीएम ने मनरेगा मजदूर से कराया तालाब का उद्घाटन

संवाददाता पंकज यादव

रीडर टाइम्स न्यूज़

जौनपुर/ जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा विकास खण्ड सुईथाकला के प्राथमिक विद्यालय सराय मोहिउद्दीनपुर में कायाकल्प के तहत किये गए कार्यो का उदघाटन विद्यालय में पढ़ने वाले अभिषेक एवं विकास द्वारा फीता काटकर कराया गया। जिलाधिकारी ने बच्चों एवं अभिभावको को निर्देश दिया कि बच्चे विद्यालय में साफ-सुथरी डेªस पहनकर आये। छात्र शिक्षको एवं बडे बुजुर्गो का सम्मान करे। बच्चों को संस्कारी बनाये। विद्यालय के निरीक्षण के दौरान स्कूल के रसोईयों से जानकरी प्राप्त की कि उनका पैसा उनके खाते में समय से आता है कि नही। रसोईयों द्वारा बताया गया कि समय से पैसा मिल जाता है। विद्यालय प्रांगण में विदेशी घास, फूल लगाने का निर्देश दिया। खण्ड विकास अधिकारी रामदरस यादव ने आश्वस्त कराया की जल्द ही घास, ओपेन जिम, अच्छी किस्म की टाइल्स और प्रत्येक रूम में अच्छी लाइटे लगा दी जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा विकास खण्ड सुइथाकला के गैरवाह एवं असरिया गांव मे सौदर्रीकरण किए गये तालाब का उद्घाटन गांव के बिल्गु तथा मनरेगा श्रमिको के द्वारा कराया गया। जिलाधिकारी ने तालाब के किनारे घास तथा एक तरह के पेड़ लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह सबका तालाब है इसे स्वच्छ रखे। अधिक से अधिक पेड़ लगाए, जिससे गांव हरा-भरा रहे।