यूपी सरकार के मंत्री और दो सांसद हुए कोरोना संक्रमित

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

1- मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी सांसद कौशल किशोर और  सांसद उपेंद्र सिंह रावत संक्रमण की चपेट में
2- प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों की कोरोना के चलते  हो चुकी है मौत

लखनऊ : सूबे में कोरोना मीटर लगातार ऊपर की तरफ ही भाग रहा है | सरकार के लाख प्रयत्नों के बाद भी संक्रमण के फैलने की गति कम होती नहीं दिख रही है | आज सरकार के एक मंत्री और दो सांसद कोरोना की चपेट में आ गए हैं | राजधानी लखनऊ की हालत बेहद गंभीर होती जा रही है |प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है कि उन्होंने कुछ शुरुआती लक्षण दिखने पर कोरोना टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है और चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच कराने का आग्रह किया है | लखनऊ के मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर ने भी एक वीडियो संदेश जारी कर स्वयं को कोरोना पॉजिटिव बताते हुए अपोलो अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी है | उन्होंने भी पिछले चार-पांच दिनों में संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना जांच  कराने  की अपील की है उन्होंने बताया है कि पिछली 19 को उनका टेस्ट नेगेटिव आया था | उधर बाराबंकी के सांसद भूपेंद्र सिंह रावत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उन्होंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है |

उधर प्रदेश सरकार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ और खतरे को देखते हुए हाईकोर्ट की इलाहाबाद बेंच ने स्वयं संज्ञान लेते हुए प्रदेश सरकार को जमकर फटकार लगाई है | कोर्ट ने कोविड-19 के प्रति सरकार के ढीले रवैए की सख्त आलोचना करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब तलब करने को कहा है | चिंता का विषय है जब जनता के प्रतिनिधि लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं | फिर भी सरकार कोरोना को लेकर उतनी गंभीरता नहीं दिखा रही जितनी कोरोना के शुरुआती दौर में दिखाई थी | कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है याद रखना चाहिए कि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी यानी एक नाम से संख्या बनाने में कोरोना ज्यादा वक्त नहीं लेता है |