भारतीय रेल द्वारा निर्देशित स्वच्छ रेल – स्वच्छ भारत अभियान के अवसर पर दिनांक 16 सितम्बर 2020 से 01 अक्टूबर 2020 तक मनाये जाने वाले ’’स्वच्छता पखवाड़ा’’

रीडर टाइम्स न्यूज़
स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत
लखनऊ 22 सितम्बर 2020 । भारतीय रेल द्वारा निर्देशित स्वच्छ रेल – स्वच्छ भारत अभियान के अवसर पर दिनांक 16 सितम्बर 2020 से 01 अक्टूबर 2020 तक मनाये जाने वाले ’’स्वच्छता पखवाड़ा’’ के अन्तर्गत आज पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल पर ’स्वच्छ रेलपथ’ दिवस मनाया गया।
जिसके अन्तर्गत मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के निर्देश पर ’’स्वच्छता अभियान के दौरान नामित अधिकारियों एवं संबंधित सुपरवाईजरों की देखरेख में मण्डल के लखनऊ जं0, गोरखपुर जं., बादशाहनगर, बस्ती, गोण्डा जं0, खलीलाबाद सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर विशेष रूप से रेलवे टैªक तथा स्टेशनों के किनारे पड़ने वाले रेलवे टैªक (शहरी क्षेत्र से गुजरने वाले), रेलवे समपारों आदि की सघन साफ-सफाई की गयी। विशेष तौर पर शहरी क्षेत्रों में टैªक पर रैगपिकिंग गयी तथा टैªक के किनारे पड़े अपशिष्ट/कूड़ा करकट को एकत्रिक करने के पश्चात उसका निस्तारण किया गया।
स्टेशन यार्डो में टैªको के किनारे पर पालीथीन तथा प्लास्टिक कचरे इकठठा कर उसके निस्तारण पर विशेष ज़ोर दिया जा रहा है। स्टेशनों पर टैªक के दोनों छोरों पर नालियों की साफ-सफाई के दौरान व्यापक रूप से सिल्ट निकालने का कार्य किया गया। अधिकारियांे एवं स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा जाॅंच के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि साफ-सफाई के उपरांत टैªक साफ-सुथरे है।
स्वच्छता अभियान के अन्र्तगत समस्त कार्यकलापों में सुरक्षित दूरी एवं कोविड-19 से संबंधित अन्य प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा है।
स्टेशनों, रेलवे परिसरों में साफ-सफाई की उपयोगिता तथा गंदगी फैलने से होने वाले नुकसान पर सफाई संबंधी जागरुकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों पर ’’स्वच्छता’’ संदेश प्रसारित किये जा रहा है।   जन संपर्क अधिकारी  पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ