कुम्हार डेली एवं मिट्टी के बर्तन बनाने वालो को सही दाम ना मिलने से हो रहे अत्यधिक चिंतित

संवाददाता राकेश कुमार

रीडर टाइम्स न्यूज़

मलिहाबाद के बेलगढ़ा गाँव में देखा गया की कुम्हार रामबली तथा नन्द किशोर ने दीपावली के त्यौहार में पूरा परिवार मिलकर दीप जलाने के लिए डेली एवं लक्ष्मी गणेश की मूर्तियाँ बनाने में लगे हैं। जिससे साल भर का खर्च चल सके लेकिन लॉकडाउन के चलते बिक्री सही नहीं मिल पा रही है। और दूसरी तरफ चैनीज झालरें कुम्हारों की भुखमरी की कगार पर ले आयी हैं। इससे पहले अब तक अच्छे रेट पर अधिक माल बिक जाता था। जिससे पूरे साल की रोजी-रोटी चल जाती थी इस दीपावली में हमारा पूरा परिवार इतनी मेहनत करने के बावजूद दुखित हैं सरकार को कोई ऐसी योजना लानी चाहिए ताकि हम लोगों को आर्थिक सहायता मिल सके।