राज्य संपत्ति विभाग के घोटाला एवं शुभम शुक्ला विशेष सचिव एवं राज्य संपत्ति अधिकारी द्वारा करोड़ों रुपया का घोटाला

संवाददाता लक्की गौड़

रीडर टाइम्स न्यूज़

राज्य संपत्ति विभाग के घोटाला एवं शुभम शुक्ला विशेष सचिव एवं राज्य संपत्ति अधिकारी द्वारा करोड़ों रुपया का अपात्र अधिकारियों को सरकारी गाड़ी मुफ्त में उपलब्ध कराई गई | तथा करोड़ों रुपए के पेट्रोल का घोटाला किया गया। करोड़ों रुपए मेंटेनेंस के घोटाले हैं। और पचास हजार हर प्राइवेट गाड़ी से लगवा लिया। जो की कुल संख्या 145 है। राज्य संपत्ति विभाग संपत्ति के अधिकारियों की जब शिकायत माली मुख्यमंत्री मुख्य सचिव और समाचार पत्र के माध्यम से की गई। तथा कल दिनांक 25 /10/ 2020 को अध्यक्ष के निवास पर 8 चैनल वालों को बुलाया गया और उनके प्रदेश के महामंत्री एवं कार्यकारिणी द्वारा भ्रष्टाचार के बारे में विरोध किया गया। तो राज संपत्ति अधिकारी द्वारा विभाग से हटाया गया कि, उक्त बकरों को दबा दिया जाए । हमें अजय कुमार लल्लू जी जो कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। तथा भूतपूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश जी से एवं  मायावती जी भूतपूर्व मुख्यमंत्री जी से एवं समस्त से अनुरोध करूंगा कि राज संपत्ति विभाग की सीबीआई जांच करा ली जाए शुभम शुक्ला को जेल भेजा जाए एक और अधिकारी है। बीरबल इसको भी जेल भेजा जाए मेरे आरोप सत्य है मेरे पास सूचना का अधिकार का प्रमाण पत्र है। जो मैं अभी प्रेस रिलीज जारी करूंगा क्योंकि मुख्यमंत्री जी द्वारा जनता को यह बताया जा रहा है कि जीरो डिग्री पर भ्रष्टाचार होगा। जबकि उन्हीं के विभाग में तैनात विशेष सचिव भ्रष्टाचार की चरम सीमा पार कर रहा है। पहले इस अधिकारी को जेल भेजे निलंबित करें ताकि अपने घर से मुख्यमंत्री जी सफाई शुरू करें वरना राज्य कर्मचारी संघ आपके कार्यालय का घेराव करेगा शुभम शुक्ला के कारनामे नीचे लिख रहा हूं वित्तीय अनियमितताएं अपनी ड्यूटी में हरामखोरी 2 दिन कार्यालय आना तथा सचिवालय में समीक्षा अधिकारी अनुभाग अधिकारी एवं स्टाफ को प्रताड़ित करना अपने कार्यालय में स्थानांतरण किए जाने पर रुपया वसूली करना यदि सुखराम शुक्ल के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बाद होकर दिनांक 2 2 नवंबर 2020 को जीपीओ पार्क में विशाल धरना दिया जाएगा अध्यक्ष विजय कुमार निगम एवं महामंत्री विनोद कुमार कनौजिया राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जिंदाबाद जिंदाबाद भ्रष्टाचारी को जेल भेजो