खनन कर ले जा रही मिट्टी भरी ट्रेक्टर ट्रॉली को एसडीएम ने पकड़ा

संवाददाता श्याम जी गुप्ता

रीडर टाइम्स न्यूज़

शाहाबाद, हरदोई / पचदेवरा क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन जोरों पर है। गुरुवार को पचदेवरा थाना क्षेत्र में नारायनपुर गांव के पास एक ईंट भट्ठे पर जा रही मिट्टी भरी ट्राली रास्ते मे मिलने पर एसडीएम अतुल प्रकाश ने अपने सुरक्षा गार्ड को भेजकर ट्रक्टर ट्रॉली थाने ले आने को कहा तभी ट्रक्टर ड्राइवर और भट्टे के मुनीम द्वारा सुरक्षा गार्डों से अभद्रता कर ट्रैक्टर ट्राली को चालक मौके से लेकर फरार हो गए। शाहबाद तहसील के पचदेवरा थानाक्षेत्र में कई दिनों से अवैध रूप से मिट्टी का खनन कराया जा रहा था। गुरुवार को एसडीएम अतुल प्रकाश पचदेवरा थाने जा रहे थे | करीब दोपहर 12 बजे नरायनपुर गांव के पास रास्ते मे अवैध खनन कर भट्ठे पर मिट्टी ले जा रही ट्रॉली मिली। जिसे उन्होंने अपनी सुरक्षा में तैनात राजीव व छविनाथ से थाने लाने को कहा गार्डो द्वारा थाने चलने को कहने पर अभद्रता कर भट्ठे के मुनीम व ड्राइवर ट्रक्टर ट्रॉली लेकर फरार हो गए। प्रभारी थानाध्यक्ष मुकुल दुवे ने बताया कि ट्रक्टर ट्रॉली नरायनपुर के भट्टा मालिक चन्द्राकर की बताई गई है। एसडीएम के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।