बढ़ते बिजली बिलो और मीटरों की अनिमितताओं पर प्रियंका गाँधी ने जारी किया बयान


शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

जारी बयान में प्रियंका गाँधी ने कहा की ,पुरे उत्तर प्रदेश में बिजली के बढ़ते बिलो और बिजली मीटरों का आतंक का मचा हुआ हैं , हाहाकार पिछले कुछ वर्षो में बिजली दरों में व्यापक बढ़ोतरी हुई हैं। उत्तर प्रदेश की प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी ने बयान में कहा की , पिछले आठ साल ग्रामीण उपभोक्ताओं की दरों में 500 फीसदी , शहरी घरेलू बिजली की दरों में 84फीसदी और किसानो को मिलने वाली बिजली की दरों में 126 फीसदी वृद्धि हुई हैं। और पुरे उत्तर प्रदेश में बिजली के बढ़ते रेट से हाहाकार मचा हुआ हैं। प्रियंका गाँधी ने ये भी कहा की ,उत्तर प्रदेश तो बिजली मीटरों के लिए प्रयोगशाला बन गया हैं। और कही कही पर तो बिजली के मीटर कई गुना तेज चलते पाए गए हैं। और जिन घरो में ताले लगे हुए हैं। बिजली की कोई खपत नहीं हुई हैं। उन घरो से 7-8 हजार का बिल आ रहा हैं। और बहुत सी स्थान पर तो ये भी देखा गया हैं की बिजली का मीटर भी नहीं लगा हैं। तब भी बिल आ रहा हैं। उन्होंने अपने बयान में ये भी कहा की , जहा एक तरफ लोग महंगाई की मार से परेशान हैं। और छोटे करोबारिओ का व्यापर भी चौपट हो चूका हैं। साथ ही किसानो की फसलों की कोई खरीददारी नहीं हो रही हैं।

बिजली मीटर घोटाले का सच

प्रियंका गाँधी ने कहा की , इस महामारी में होना तो यह चाहिए की , बिजली के बिलो में बड़े पैमाने पर कमी करके जनता को रहत दी जानी चाहिए। और किसानो के बिजली के बिल माफ़ किये जाने चाहिए। छोटे लघु उद्योगों को बिजली बिल का भुगतान में रियायत मिले।