लखनऊ डीएम के आदेश के बाद अधिकारियों के नहीं पहुचने पर महिलाओं ने ब्लाक मलिहाबाद बीडीओ के विरुद्ध किया प्रदर्शन

संवाददाता राकेश कुमार

रीडर टाइम्स न्यूज़

लखनऊ डीएम के आदेश के बाद मौके पर अधिकारियों के नहीं पहुचने पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने ब्लाक मलिहाबाद बीडीओ के विरुद्ध किया प्रदर्शन कई घण्टो तक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के प्रदर्शन पर मलिहाबाद खण्ड विकास अधिकारी ने नही लिया संज्ञान महिलाओ ने ब्लाक परिसर में जड़ा ताला वीओ महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं करती रही इंतजार नही पहुचे खण्ड बिकास अधिकारी। मलिहाबाद के कैथुलिया गांव मे राजगुरु स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मंगलवार को तहसील दिवस मे बैंक मे दूसरी महिला द्वारा गलत तरीके से समूह का संचालन किये जाने एवं सरकारी राशन की दुकान आवंटन मामले धांधली की शिकायत के बाद डीएम द्वारा एसडीएम मलिहाबाद और बीडीओ मलिहाबाद को गुरुवार को मौके पर जाकर मामले के निस्तारण के निर्देश दिये जाने के बावजूद गुरुवार को कोई भी अधिकारी मौके पर नही पहुंचा। जिससे सहायता समूह की महिलाओं ने ब्लाक गेट पर ताला बंद कर विडिओ संस्कर्ता मिश्रा के खिलाफ प्रदर्शन किया मौके पर पहुचे तहसील दार शम्भू सरण ने किसी तरह मामला शांत करवाया और स्वयं मौके पर जाकर जाँच करने की बात कही तब जाकर मामल सातं हुआ । अंजली ने मलिहाबाद अधिकारी पर आरोप लगाया कि, राजगुरु स्वयं सहायता समूह की महिला कल गाँव मे इंतजार करती रही लेकिन बीडीओ नही पहुची और जो दूसरा स्वयं सहायता समूह गलत तरीके से बनवाया गया है तहसीलदार शम्भू शरण मलिहाबाद तहसीलदार ने बताया कि गाँव में जाकर जाँच होगी और जो भी समूह की महिलाएं है उनका बयान करवाया जाएगा जाँच के बाद मौके पर पाया जाएगा उसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा