लखनऊ 07 नवम्बर 2020: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में गठित ‘बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट‘ के विपणन प्रयासों, माल गोदामों में सुधार एवं विस्तार,

रिपोर्ट महेश गुप्ता

रीडर टाइम्स न्यूज़

लखनऊ 07 नवम्बर 2020: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में गठित ‘बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट‘ के विपणन प्रयासों, माल गोदामों में सुधार एवं विस्तार, माल लदान में दी जा रही रियायतों, एन.एम.जी. वैगनों की नियमित उपलब्धता तथा मालगाड़ियों की बढ़ती रफ्तार से सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के नेतृत्व में रेल मार्ग के माध्यम से माल निर्यात को काफी बढ़ावा मिल रहा है। तमिलनाडु राज्य के वालाजाबाद स्टेशन (दक्षिण रेलवे) से बक्शी का तालाब स्टेशन के लिए बुक की गयी 25 एन.एम.जी वैगनां में 125 हुंडई चार पहिया वाहन गाड़ियों को बक्शी का तालाब स्टेशन पर आज अनलोडिंग की गयी। माल परिवहन के क्षेत्र में दी गयी माल भाड़ा प्रोत्साहन योजना से रेल के माध्यम से माल परिवहन बढ़ने के साथ ही उद्योग एवं व्यापारिक जगत की आर्थिक गतिविधियों में तेजी आ रही है। जिसके फलस्वरूप व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का रूझान रेलवे की तरफ बढ़ा है। मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 अग्निहोत्री ने मण्डल की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट को निर्देशित किया है कि वे व्यापारियों एवं उद्योग समूहों से बेहतर तालमेल स्थापित कर अधिकाधिक माल लदान रेल परिवहन सुविधा से लदान कराने के लिए प्रेरित करते रहे।

लखनऊ 07 नवम्बर 2020। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के दिशा निर्देश पर रेल कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा सुरक्षा एवं संरक्षा की कार्यकुशलता व तत्परता की परख हेतु पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल तथा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 11 वीं बटालियन द्वारा संयुक्त रूप से आज वृहद स्तर पर आपदा प्रबंधन आधारित माॅकड्रिल का आयोजन किया गया। इस माॅकड्रिल के अन्तर्गत ऐशबाग-लखनऊ जंक्शन रेल खंड पर गेट संख्या 02 पर डयूटी पर तैनात गेट मैन द्वारा ऐशबाग जंक्शन के स्टेशन मास्टर को सूचित किया गया कि ऐशबाग जं0 से छूटकर लखनऊ जं0 की ओर जाने वाली पूजा स्पेशल गाड़ी सं0 04408 (प्रतीकात्मक) क्रासिंग गेट संख्या 02 के पास कि०मी० 01/19-20 पर डिरेल हो गयी। जिसके फलस्वरूप स्पेशल गाड़ी के साधारण कोच स0 डी/1, डी/2 एवं वातानुकूलित कोच ए/1 रेलवे लाइन से उतर गये तथा मेन लाइन ब्लाक हो गयी। तदुपरान्त मंडल रेल प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया।

मंडल नियंत्रण कक्ष द्वारा दुर्घटना की सूचना प्रसारित करते ही स्पेशल गाड़ी के रेल यात्रियों के बचाव एवं घायलों की सहायता हेतु रेलवे राहत टीमों तथा आपदा प्रबन्धन के अंतर्गत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी दुर्घटना स्थल पर किये जाने वाले राहत व बचाव संबंधी क्रिया कलापो एवं आपदा प्रबन्धन कार्यो के लिए पहुॅच गये । इसके साथ ही मंडल नियंत्रण कक्ष में भी अधिकारियों व कंट्रोलोरो ने मोर्चा संभाल लिया। मौके पर राष्ट्रीय आपद मोचन बल तथा रेलवे राहत बचाव टीम द्वारा समन्वय स्थापित कर कार्यों को आपस मे बाँटते हुए अत्याधुनिक उपकरणों के साथ फिजिकली व तकनीकी रूप से दुर्घटना के उपरांत ट्रेन के डिब्बों में फंसे घायल यात्रियों एवं मृतकों (डमी डेड बॉडी) को चिन्हित किया गया तथा दुर्घटनाग्रस्त कोचों से cold cutting equipments के माध्यम से कोच की छत व साइड को काटकर अंदर जाकर फंसे हुए यात्रियों को बिना हानि पहुंचाये rope incline के सहारे स्ट्रेचर के माध्यम से सुरक्षित निकाल कर उनका प्राथमिक उपचार मेडिकल टीम द्वारा कराया गया।

इस दौरान ‘राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के सदस्यों एवं रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम ने आपसी समन्वय स्थापित करते हुए, संयुक्त रुप से राहत एवं बचाव अभियान में अपनी सहभागिता प्रदान की। दुर्घटना स्थल पर तत्काल रुप से दुर्घटना सहायता यान, दुर्घटना चिकित्सा सहायता यान, पैरा मेडिकल स्टाफ, एवं सिविल डिफेंस के ‘वालेन्टियर्स’ ने पहुॅंच कर घायल रेल यात्रियों के बचाव एवं सहायता हेतु अपनी सेवाए प्रदान की। प्रातः 07.45 बजे ‘रेस्टोरेशन’ एवं बचाव कार्य पूर्ण हुआ। इस संयुक्त बचाव अभियान द्वारा रेलवे व NDRF दोनो विभागों ने अपने उपकरणों की कार्यशीलता एवं कर्मचारियों की दक्षता को जांचा तथा राहत व बचाव अभियान में और सुधार हेतु आत्मावलोकन किया ।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) संजय यादव, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी अनिल कुमार, वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन) रणविजय प्रताप, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक/सा0 अमिताभ कुमार, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर एस.डी. पाठक, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/तृतीय विपिन कुमार यादव, वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबन्धक रत्नेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक प्रगति यादव , डा॰ वी.के. पाठक, डा0 संजय तिवारी, कोचिंग डिपो अधिकारी अमित कुमार राय, सहायक परिचालन प्रबन्धक/संचलन रतनदीप गुप्ता, स्टेशन प्रबंधक गिरीश कुमार सिंह, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल’ (एनडीआरएफ) के सहायक कमाण्डेण्ट नीरज कुमार तथा पैरा मेडिकल स्टाफ एवं यांत्रिक, वाणिज्य, इंजीनियरिंग, सिग्नल, परिचालन तथा संरक्षा विभाग के अधिकारी सुपरवाइजर एवं कर्मचारी व सुरक्षा कर्मी उपस्थित थे।