दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने पहुचेगे , अपर मुख्य सचिव गृह ,अवनीश कुमार अवस्थी

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां बहुत ही जोरो पर हैं। प्रदेश सरकार हर वर्ष की तरह इस बार भी भव्य दीपोत्सव की पूरी तैयारियां कर रही हैं। आज रविवार को प्रदेश के सबसे बड़े अफसर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी , अफसर दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा लेंगे और राम की पैड़ी व राम कथा पार्क का निरीक्षण करेंगे । बता दे की , दीपोत्सव पर रामलला के दरबार समेत श्री राम जन्मभूमि का पूरा परिसर डिपो की माला जगमगा जाएगा। पिछले साल गिनीज बुक में 4.14 लाख दिप जलने का अपना ही रिकॉर्ड अयोध्यावासी तोड़ेगे। और इसके लिए अवध विवि के छात्र – छात्राओं को पूरी जिम्मेदारी दी गयी हैं। और राम नगरी में होने जा रहे चौथे दीपोत्सव को बेहद भव्य बनाने की तैयारी में शासन – प्रशासन पूरी निष्ठा तत्परता से जुटा हुआ हैं। और इस बार दीपोत्सव 11 नवम्बर से 13 नवम्बर तक होगा। दीपोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला की संध्या आरती के साथ करेंगे। और उनके द्वारा आरती के बाद दीपोत्सव का पहला दिया राम दरबार में जलाया जाएगा। और फिर उसके बाद पूरी अयोध्या दीपो से जगमगा उठेगी। इस बार दीपोत्सव बहुत खास होने वाला हैं। क्योकि सुप्रीम कॉर्ड से राममंदिर का फैसला होने के बाद यह पहले दीपोत्सव हैं। और अब तो राममंदिर का निर्माण भी शुरू हो गया हैं। और इसलिए दीपोत्सव को दुगने उत्साह के साथ मनाने की योजना हैं। 1992 के बाद यह पहला मौका होगा जब श्रीराम जन्म भूमि पर इस्त्ने बड़े स्तर पर दिए जलाये जाएगे।