भोजपुरी फिल्म जगत में रोजगार का अत्याधिक अवसर नये कलाकारों को

रिपोर्ट राकेश कुमार

रीडर टाइम्स न्यूज़

मलिहाबाद / अपनी माटी से जुड़े नये कलाकारों के लिए भोजपुरी फिल्मों में अत्याधिक अवसर मिल रहे हैं । मंगलवार को भोजपुरी फिल्म “बब्लू संग बबली” के मुहूर्त पर आम्रपाली वाटर पार्क में यह बातें पूर्व प्रशासनिक अधिकारी चन्द्रमणि सिंह ने पत्रकारों से कहीं। उन्होंने बताया कि, भोजपुरी फिल्मों में पूर्वांचल समेत पूरे प्रदेश की उभरती प्रतिभाओं को काम मिल रहा है। भोजपुरी सुपर स्टार गौरव झा और ऋतु सिंह स्टार भोजपुरी फिल्म “बब्लू संग बबली” के निर्माता संजीव कुमार तिवारी ने यह फिल्म शुद्ध मनोरंजन के साथ ही नये कलाकारों के इण्ड्रस्टी में संघर्ष को बयां करेगी। फिल्म का निर्देशन कर रहे दीपक सिंह ने बताया बुधवार से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जायेगी। ज्यादातर शूटिंग लखनऊ व मलिहाबाद में ही की जायेगी। इस फिल्म में मनमोहन तिवारी, संजय पाण्डेय, नन्दनी वर्मा, कल्याणी झा,ग्लोरी मोहन्ता,शिवांगी शाही,विनोद मिश्रा एवं बाल कलाकार ऐश्वर्या तिवारी आदि अहम रोल में रहेंगे । निर्माता संजीव कुमार तिवारी ने बताया कि यूपी सरकार और यहाँ के लोगों के विशेष शुक्रगुजार है। क्योंकि सभी के सहयोग के बिना फिल्म निर्माण सम्भव नही है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा गाइडलाइंस का पालन करते हुये बुधवार से शूटिंग शुरू की जायेगी। उन्होंने दर्शकों से अपनी आगामी फिल्म “दलदल” देखने की अपील की। यह फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज हो रही है।