विवाह में 250 – 300 लोगो को मिलेगी अनुमति , मास्क पहनना रहेगा अनिवार्य

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

आज कल का दौर तो कोरोना का ही चल रहा हैं। और कोविड – 19 के बढ़ते संक्रमण के कारण देश के हर शहर की आबोहवा ही बदल गयी हैं। क्योकि इस संकट की घड़ी में हर व्यक्ति अपने जीवन यापन के लिए हर संभाव प्रयास कर रहा हैं। की , किसी भी तरह कोरोना संकट की घड़ी से निकला जा सके। तो दूसरी ओर कोरोना को लेकर सभी लोग अपने काम को बहुत सतर्कता से कर रहे हैं। जैसे , शादी समारोह , सामाजिक ओर सांस्कृतिक कार्यक्रमो में 250-300 से अधिक लोगो को शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई हैं। साथ ही जितने लोग भी होंगे उतने लोगो में भी भीड़ नहीं हो सकेगी और इसलिए आयोजकों को इन्ही सब बातो को ध्यानपूर्वक रखते हुए सभी मेहमानो को आमंत्रित करने का निर्णय ले और योग्य बात यह हैं। की जितने लोग भी शामिल होंगे सभी को मास्क पहनना अनिवार्य हैं और जो भी जिला आपदा प्रबंधक हैं उन सभी जिला आपदा समूह ने कल शनिवार को यह तय किया की समूह की ओर से यह प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा जाएगा। और शासन की मंजूरी के बाद इस पर सख्ती से नियम लागु किया जाएगा। कोविड -19 के चलते बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो शादी के माहौल बना रहे हैं। और बहुत से ऐसे लोग भी हैं। जिनके घरो में शादी का कामकाज चल रहा हैं। तो इन्ही सभी बातो को मद्देनज़र रखते हुए। यह तय किया गया , की हलवाई बैंड वाले को देर रात आने – जाने की अनुमति रहेगी। क्योकि उन्हें देर रात काम करना पड़ता हैं। और जिला आपदा व्यावहारिक परेशानियों को भी देखते हुए यह निर्णय लिया की इन लोगो को कर्फ्यू के बावजूद रात 10 बजे के बाद भी आने – जाने की अनुमति रहेगी।