नाजिम खान के भ्रष्टाचार पर उपजिलाधिकारी का बड़ा प्रहार

रिपॉर्ट शरद द्विवेदी

रीडर टाइम्स न्यूज

बी0एल0ओ0 को लगाई ग्राम बसियो के सामने तगड़ी फटकार

रीडर टाइम्स न्यूज ” द्वारा फर्जी वोटो की बदौलत 25 सालो से जितने वाले नाजिम खान की खबर को प्रसारित किया गया था। फर्जी वोटो की खबर को संज्ञान में लेते हुए | उपजिलाधिकारी सदर कल भारी पुलिस दल के साथ निजाम पुर पहुँच गई व घर घर जाकर फर्जी वोटों की जांच की तो शिकायत को सही पाया गया । ग्राम निवासी सतीश वर्मा के साथ लगभग सवा सौ लोगों ने ग्राम प्रधान नाजिम खान की शिकायत की थी कि पिछले 25 सालों से नाजिम खान फर्जी वोटो के दम पर चुनाव जीत रहा है | अतःमतदाता सूची की जांच कर फर्जी वोटो को कटवाया जाए। शिकायतकर्ता के शिकायती पत्र के अनुसार लगभग 358 वोट ऐसे फर्जी वोट बने है। जो फर्जी मतदाता मलिहाबाद, बावन, हरदोई , बिलग्राम ,सांडी ,में रहते है बहुत से लोग ऐसे है जो मृतक हो चुके है व बहुत सी बेटियां ऐसी है जिनकी शादी हो चुकी है लेकिन उनका नाम आज भी मतदाता सूची में है यह सारा खेल संबंधित विभाग की मदद से खेला जा रहा है। और जो फर्जी लगभग 358 फजी वोट बने है उन लोगो के नाम पर दूसरे लोग फर्जी वोट डालते है जिस कारण 25 सालो से नाजिमखान निजामपुर का प्रधान होता चला आ रहा है। कल घर घर जाकर वोट का सत्यापन किया गया तो पाया गया कि बहुत से मतदाता तो ऐसे है जिनका कोई मकान ही गांव में नही था कल उपजिलाधिकारी सदर ने बी0एल0ओ0राम विलास भास्कर को पूरे ग्राम वासियो के सामने तगड़ी फटकार लगाई। अब देखना यह है कि क्या फर्जी वोट कटवाए जाएगे या पूर्व की शिकायत की भांति इस प्रकरण को भी राजनीतिक दवाब के चलते शिकायत को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।